Home Food समस्तीपुर की शान है यह मिठाई…खोआ, मलाई, नारियल, काजू से बनती है...

समस्तीपुर की शान है यह मिठाई…खोआ, मलाई, नारियल, काजू से बनती है ‘चंद्रकांता’, इसका स्वाद हर एक दिल पर छाता! – Bihar News

0


Last Updated:

Samastipur Chandrakanta Sweet: समस्तीपुर के रोसड़ा में मिठाई की एक शॉप है जहां का स्वाद लेने दूसरे जिलों से भी लोग आते हैं. इस मिठाई का नाम है चंद्रकांता और इसका टेस्ट इतना लाजवाब होता है कि एक बार खाने वाला पलटकर जरूर आता है.

ख़बरें फटाफट

Samastipur Famous Mithai: अगर आप खुद को मिठाई प्रेमी मानते हैं, तो समस्तीपुर के रोसड़ा में बनने वाली ‘चंद्रकांता’ मिठाई का स्वाद चखे बिना आपकी मिठाई यात्रा अधूरी है. पहली नजर में यह मिठाई दिखने में जितनी साधारण लगती है, उतनी ही जबर्दस्त मिठास और जायका अपने भीतर समेटे हुए है. खोआ, मलाई, नारियल, किशमिश, काजू, इलायची और लौंग जैसी लाजवाब सामग्रियों से बनी यह मिठाई स्वाद के मामले में किसी राजसी पकवान से कम नहीं लगती. जब दूध को फाड़कर और उससे निकले खोए को प्यार से पकाया जाता है, तो उसी से जन्म लेती है ये खास मिठाई, चंद्रकांता.

250 से ज्यादा लोग रोज आते हैं इसका स्वाद चखने
इस मिठाई को तैयार करने वाले विकास कुमार का कहना है कि चंद्रकांता सिर्फ मिठाई नहीं, स्वाद का खजाना है. रोसड़ा में उनके छोटे से ठेले पर सजी दुकान अब हर स्वादप्रेमी का ठिकाना बन चुकी है. रोजाना 250 से ज्यादा लोग चंद्रकांता का स्वाद चखने आते हैं और हर किसी की ज़ुबान पर एक ही बात होती है, ऐसा स्वाद कहीं नहीं मिला. खास बात यह है कि यह मिठाई हर दुकान में नहीं मिलती, इसलिए जो भी इसे एक बार खाता है, वह फिर दोबारा इसी स्वाद के पीछे खिंचा चला आता है. इसे धीमी आंच में खास अंदाज़ में तला जाता है, जिससे इसका हर कतरा स्वाद से भर जाता है.

स्थानीय लोगों की ज़ुबानी, मिठाई की कहानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि रोसड़ा की यह मिठाई अब सिर्फ स्थानीय नहीं रही, बल्कि जिले भर में पहचान बना चुकी है. त्योहार हो, शादी या कोई खास मौका, चंद्रकांता मिठाई की मांग सबसे पहले होती है. विकास बताते हैं कि इस मिठाई की रेसिपी पारंपरिक है, लेकिन बनाने का तरीका बेहद खास. यही वजह है कि स्वाद ऐसा होता है कि एक बार चखने वाला इसे भूल नहीं पाता. कई ग्राहक तो सिर्फ चंद्रकांता के लिए ही रोसड़ा आते हैं. इसे खाने के बाद मुंह में जो मिठास रह जाती है, वो हर किसी को फिर से आने के लिए मजबूर कर देती है.

Raina Shukla

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की …और पढ़ें

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

समस्तीपुर की शान है यह मिठाई…खोआ, मलाई, नारियल, काजू से बनती ‘चंद्रकांता’!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-chandrakanta-mithai-sweet-lovers-destination-sale-250-piece-everyday-local18-ws-l-9688523.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version