01
आज के आधुनिक युग में फास्ट फूड का प्रचलन चरम पर है. लोग चाऊमीन, मोमो, अंडा रोल, बर्गर आदि को खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन, गुमला की फेमस स्थानीय डिश गुलगुला का जलवा आज भी बरकरार है. आज भी इसकी कीमत मात्र एक रुपये पीस ही है. 10 रुपये में आराम से पेट भर जाएगा. गुमला के करमटोली रोड में झींगुर मंदिर के आगे लगने वाले कुंवर तिर्की के स्टॉल पर शौकीनों की भीड़ लगी रहती है. यहां आज भी 10 रुपये में 16 पीस गुलगुले परोसे जाते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-gumla-street-food-rs-1-thing-beats-fast-food-potato-pea-curry-ginger-garlic-chutney-free-local18-9028664.html
