Home Food Delhi Famous Nutri Kulcha Shop: मात्र 90 रुपये में इतना लाजवाब कुलचा…खाते...

Delhi Famous Nutri Kulcha Shop: मात्र 90 रुपये में इतना लाजवाब कुलचा…खाते ही खुश हो जाएगा दिल, रोज लगती है लोगों की लाइन

0



Delhi Famous Nutri Kulcha Shop: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्वर्ण जयंती पार्क के पास वाले सरदार जी के स्पेशल न्यूट्री कुलचे नहीं खाए तो क्या खाया. आमतौर पर मिलने वाले कुलचों से इन कुलचों का टेस्ट बहुत अलग होता है. इस फूड स्टॉल पर स्वाद चख आपको ऐसा लगेगा कि आप पंजाब आ गए हैं. शायद इसी वजह से इस स्टॉल का नाम सरदार जी स्पेशल रखा गया है.

यहां खाने में आपको न जाने कितनी वैरायटी के न्यूट्री कुलचे का स्वाद मिल जाएगा. वहीं जो भी चीज खाएंगे उसका स्वाद आपको बहुत पसंद आएगा.

खास मसालों से बनता है न्यूट्री कुलचा
इनके न्यूट्री कुलचे आपको इतने पसंद आएंगे कि आप फेमस-फेमस जगहों का भी स्वाद भूल जाएंगे. जब भी न्यूट्री कुलचे की क्रेविंग होगी तो इनके पास ही आएंगे. स्वाद के साथ-साथ आपको इनके न्यूट्री कुलचे का रेट भी एकदम कम लगेगा. यहां के न्यूट्री कुलचे न सिर्फ़ स्वाद मे बल्कि तेल और मसालों के उपयोग के मामले मे भी और जगहों से बेहतर है. खास मसालों से घर पर बनाया जाता है, उससे ये स्पेशल कुलचे बनते हैं.

कीमत भी नहीं है ज्यादा
अमूल न्यूट्री कुलचा एक प्लेट आपको 90 रुपए में मिल जाएगा. आटा न्यूट्री कुलचा 100 रुपए में, मसाला न्यूट्री कुलचा 100 रुपए में. तो वहीं लुटपुट न्यूट्री कुलचा 120 रुपए मे ये आपको सर्व करते है. इसे खाने के लिए आपको पहुंचना होगा  इंदिरापुरम मे स्वर्ण जयंती पार्क के पास.

इसे भी पढ़ें – 15 रुपये में यहां मिलता है ड्राई फ्रूट्स वाला समोसा…साइज में सबसे बड़ा, स्वाद के दीवाने हैं लोग

भर जाएगा पेट
यहां मिलने वाले किसी भी कुलचे की प्लेट आप लेंगे तो पेट भर जाएगा. खाने के स्वाद के साथ-साथ पहले आपको कमाल की खुशबू आएगी. न्यूट्री कुलचे इसके अलावा अगर आप किसी और दुकान से लेंगे तो आपको ज्यादा कीमत देनी होगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-sardar-ji-special-nutri-kulcha-indirapuram-delhi-famous-kulcha-shop-local18-8929096.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version