Last Updated:
Baghpat Famous Laddu: श्री कृष्णा मिष्ठान भंडार, काठा गांव का बेसन लड्डू शुद्ध देसी घी और पांच ड्राई फ्रूट्स से बनता है, जिसकी लखनऊ, हरियाणा, राजस्थान तक खास मांग है.
बागपत. दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित काठा गांव का श्री कृष्णा मिष्ठान भंडार इन दिनों लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. यहां तैयार होने वाला बेसन का लड्डू न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि सेहत के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद माना जा रहा है. यही वजह है कि यह मिष्ठान भंडार दूर-दराज तक अपनी पहचान बना रहा है.
इस खास लड्डू की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसे पूरी तरह शुद्ध देसी घी और पांच तरह के ड्राई फ्रूट्स काजू, बादाम, पिस्ता, मखाना और किशमिश से तैयार किया जाता है. मिठास जरूरत के अनुसार डाली जाती है, ताकि स्वाद और स्वास्थ्य के बीच संतुलन बना रहे. इस प्रक्रिया के चलते लड्डू खाने वाले न केवल स्वाद का आनंद लेते हैं, बल्कि हेल्थ बेनिफिट्स भी पा रहे हैं.
कैसे बनता है यह लड्डू
लड्डू बनाने की प्रक्रिया भी बेहद खास है. आसपास के किसानों से दूध लेकर सबसे पहले शुद्ध देसी घी तैयार किया जाता है. इसके बाद बाजार से उच्च गुणवत्ता वाला चना लाकर उसका बेसन बनाया जाता है. फिर उसमें ड्राई फ्रूट्स मिलाकर शुद्ध घी में लड्डू तैयार किए जाते हैं. यही वजह है कि इन लड्डुओं की खुशबू और स्वाद अलग ही पहचान रखते हैं.
हरियाणा-राजस्थान तक है डिमांड
कीमत की बात करें तो प्रति किलो ₹700 रखी गई है, ताकि हर वर्ग का व्यक्ति इस स्वाद और सेहत का आनंद उठा सके. संचालक ऋतिक कौशिक का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल मिठास बेचना नहीं, बल्कि लोगों तक शुद्धता और स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि लखनऊ, हरियाणा, राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां के लड्डू की मांग करते हैं और ऑर्डर पर घर भी मंगाते हैं.
श्री कृष्णा मिष्ठान भंडार का यह बेसन का लड्डू आज स्वाद और सेहत दोनों का बेहतरीन संगम बन चुका है.
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस…और पढ़ें
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-baghpat-famous-shri-krishna-mishthan-bhandar-besan-laddu-popular-for-taste-and-health-local18-ws-l-9677284.html
