Home Food Garbage Cafe: देश का पहला ऐसा रेस्टोरेंट, जहां आपको कूड़ा लाने पर...

Garbage Cafe: देश का पहला ऐसा रेस्टोरेंट, जहां आपको कूड़ा लाने पर मिलता है भरपेट खाना

0



Garbage Cafe: अगर आपको भूख लगी है, और आप भरपेट खाना खाना चाहते हैं, तो इसके लिए पैसे देने की कोई आवश्यकता नहीं है और आप अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खा सकते हैं. शायद आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन हम जिस रेस्टोरेंट की बात कर रहे हैं, वहां आपको खाना फ्री मिलता है, बस इसके लिए आपको अपने साथ प्लास्टिक का कूड़ा ले जाना होगा. हैरान होने की कोई बात नहीं है, भारत में एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहां लोगों को खाने के लिए प्लास्टिक की बोतलें दी जाती हैं. आइए जानते हैं इस रेस्टोरेंट के बारे में.

भारत का पहला कैफे छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में स्थित है. जो गार्बेज कैफे के नाम से फेमस है. यह अंबिकापुर शहर का कैफे लोगों को मुफ्त में खाना देता है. लेकिन इसके लिए आपको प्लास्टिक का कचरा देना होगा जिसके बाद आपको नाश्ता और खाना दिया जाता है.

प्लास्टिक कचरे को देकर खाना खिलाने का कारण स्वच्छता अभियान से जोड़ा गया है. नगर निगम ने यह पहला स्वच्छता अभियान शुरू किया है. शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए यह कैफे अंबिकापुर में है. छत्तीसगढ़ में स्वच्छता के मामले में इंदौर और अंबिकापुर शहर का नाम सबसे पहले आता है. इस वजह से नगर निगम ने यह पहला स्वच्छता अभियान शुरू किया है.

कितने किलो प्लास्टिक पर कितना भोजन

जानकारी के मुताबिक आधा किलो प्लास्टिक का कचरा देने पर गार्बेज कैफे में नाश्ता करवाया जाता है. नाश्ते में आलू चाप, इडली, समोसा, ब्रेड चाप आदि चीजें मिलती हैं. वहीं 1 किलोग्राम प्लास्टिक देने पर लंच दिया जाता है. जिसमे 4 रोटी, 2 सब्जी, दाल, हाफ प्लेट चावल, सलाद, दही, अचार, पापड़ आदि खाने के लिए दिया जाता है. इसके अलावा इस कैफे में कम कीमत में भी खाना खाया जा सकता है.

40 से 70 रुपये की कीमत के बीच मिलता है खाना

40 रुपये की थाली में सादी सब्जी, चावल, दाल, अचार और सलाद मिलता है.
50 रुपये की थाली में दो सादी सब्जी, 4 रोटी, दाल, चावल, सलाद, पापड़ और अचार होता है.
70 रुपये की थाली में पनीर की सब्जी, दो सब्जी और चावल, दाल, अचार और सलाद होता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-the-first-restaurant-in-the-country-where-you-get-a-full-meal-if-you-bring-garbage-8887278.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version