Singer Death After Neck Twisting Massage: आजकल रील्स किसी भी तरह की चीजों को पॉपुलर बना देती है. हाल के दिनों में आपने कई रील्स देखें होंगे जिसमें खुद को डॉक्टर कहने वाले किसी व्यक्ति को हल्का सा छूता है और हर ज्वाइंट से चट-चट की आवाज निकाल देता हैं. सामने वाला व्यक्ति एकदम रिलेक्स हो जाता है. लोगों को लगता है कि कितना बड़ा जादू हो गया. किन इसी तरह से गर्दन में ट्विस्ट कराने के चक्कर में 20 साल की एक लड़की की भरी जवानी में मौत हो गई. मामला थाईलैंड का है. पिछले 8 दिसंबर को जिंदगी और मौत का जंग लड़ रही थाईलैंड की लोक गायिका चायादा पराओ होम की आईसीयू में मौत हो गई.
मौत का कारण बना गर्दन को ट्विस्ट कराना
टीओआई की खबर के मुताबिक चायादा अक्टूबर से अपनी हेल्थ का अपडेट सोशल मीडिया पर दे रही थी. वह गर्दन में दर्द का इलाज कराने के लिए पार्लर जाती थी. लेकिन यह इलाज इतना भारी हो गया कि इसी की वजह से मौत हो गई. चायादा ने लिखा कि अक्टूबर में गर्दन का इलाज कराने पार्लर गई जहां पर पहले सेशन में नेक ट्विस्टिंग टेक्निक से गर्दन को चटकाना शुरू किया. पहले सेशन के दो दिनों बाद ही उसकी कमर और गर्दन में दर्द होने लगा. इसके बावजूद वे दूसरी बार भी गई और फिर से वही कहानी शुरू हो गई. इस बार बहुत ज्यादा दर्द के साथ गर्दन में स्टीफनेस भी बढ़ गई. दो सप्ताह के अंदर वह बिस्तर पर आ गई और हिलना-डुलना भी बंद हो गया.
खुद भी टेक्निक की पढ़ाई की थी
हैरानी की बात यह है कि चायादा की मां भी मसाजर थी और वह खुद भी इस बारे में पढ़ी थी. इसके बावजूद वह इस टेक्निक के साइड इफेक्ट से वाकिफ नहीं थी और उसे कभी महसूस नहीं हुआ कि इसका खामियाजा खतरनाक हो सकता है. इन सबके बाद भी वह तीसरा सेशन लेने के लिए पार्लर गई और वहां फिर से नेक ट्विस्टिंग मसाज कराई. इस बार दूसरे मसाजर ने उनकी गर्दन की हड्डियां चटकाई. इस बार उसे बहुत खतरनाक तरीके से गर्दन में सूजन हो गई. गर्दन पर बहुत बड़े-बड़े नीले-भुरे चकते उभरने लगे. इसके बाद लगातार उनकी ऊंगलियां कांपने लगी. फिर बाए हाथ में सुन्नापन आ गया. नवंबर तक उसकी बॉडी के आधे अंग पैरेलाइज्ड हो गए और वह बिस्तर पर आ गई. अंततः आईसीयू में 8 दिसंबर को उनकी मौत हो गई.
मौत की असली वजह
एक्सपर्ट का कहना है कि गर्दन की हड्डियां चटकाने से गर्दन से दिमाग की ओर जाने वाली धमनियां डैमेज हो गई. इसी धमनियों से दिमाग में खून का सप्लाई होता है. धमनियों के डैमेज होने से खून का सप्लाई कम हो गया और इस कारण दिमाग में ऑक्सीजन भी पहुंचना कम हो गई. फिर सूजन और इंफेक्शन के कारण दिमाग काम करना बंद कर दिया. एक्सपर्ट के मुताबिक अगर गर्दन की धमनियों को नुकसान पहुंचता है तो इससे स्ट्रोक, मांसपेशियों में कमजोरी और पैरालाइसिस तक हो सकता है. ऐसे में यदि आप भी इस तरह कि बिना प्रशिक्षित मसाजर या हड्डियां चटकाने वाले डॉक्टर के पास जाते हैं तो इससे पहले हजार बार जरूर सोचिए.
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 11:17 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-20-years-old-singer-died-after-neck-twisting-massages-think-thousand-times-before-going-to-self-style-doctors-8887260.html