Last Updated:
High Protein Desi Chana Soup ब्लैक चना, देसी मसाले, सब्ज़ियां और टोफू से बना पौष्टिक सूप है, जो स्वाद, प्रोटीन, फाइबर और इम्यूनिटी के लिए बेहतरीन विकल्प है.

आजकल लोग हेल्दी और हाई-प्रोटीन डाइट की तरफ ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. खासकर सर्दियों में या जब शरीर को ऊर्जा की जरूरत होती है, तब सूप एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है. लेकिन अगर इसमें प्रोटीन, फाइबर और देसी मसालों का तड़का लग जाए तो स्वाद और सेहत दोनों का मजा दोगुना हो जाता है.ऐसा ही एक हेल्दी और टेस्टी रेसिपी है – हाई प्रोटीन देसी चना सूप (High Protein Desi Chana Soup). यह सूप न सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि ब्लैक चना, देसी मसाले, ताजी सब्जियां और टोफू जैसी सामग्रियों से भरपूर पोषण भी देता है.
ब्लैक चना प्रोटीन, फाइबर, आयरन और मिनरल्स का बेहतरीन स्रोत है.यह न सिर्फ बॉडी को एनर्जी देता है बल्कि पाचन को भी दुरुस्त रखता है. इसके नियमित सेवन से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है और शरीर को लंबे समय तक भूख नहीं लगती. यही वजह है कि इसे हाई प्रोटीन डाइट में खास जगह दी जाती है. इस सूप की सबसे खास बात है इसमें डाले जाने वाले मसाले.करी पत्ते, धनिया, जीरा, हींग, अदरक-लहसुन और अजवाइन का कॉम्बिनेशन न सिर्फ स्वाद को बढ़ाता है बल्कि डाइजेशन को भी आसान बनाता है.ये देसी मसाले शरीर को गर्म रखते हैं और इम्यूनिटी को भी मजबूत करते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-high-protein-desi-chana-soup-taste-health-and-energy-revealed-ws-kl-9650589.html