Home Food How to Make Imarti automatic machine । इमरती बनाने की ऑटोमैटिक मशीन...

How to Make Imarti automatic machine । इमरती बनाने की ऑटोमैटिक मशीन वायरल, जानें नया स्वाद रेसिपी

0


Last Updated:

Automatic Machine Creates Perfect Imarti: त्योहारों के सीजन में वायरल हुआ एक वीडियो दिखा रहा है कि कैसे ऑटोमैटिक मशीन मिनटों में परफेक्ट इमरती तैयार करती है. मशीन बैटर डालने से लेकर चाशनी में डुबाने तक हर स्टेप खुद करती है. ये वीडियो दिखाता है कि कैसे टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन मिलकर भारतीय मिठाइयों की दुनिया बदल रहे हैं.

इमरती बनाने की विधि

How to Make Imarti: भारत में त्योहारों का मौसम आते ही मिठाइयों की खुशबू हर गली-मोहल्ले में फैल जाती है. चाहे दीवाली हो, नवरात्रि या होली, हर घर में गुलाब जामुन, जलेबी, रसगुल्ले और इमरती जैसे पारंपरिक स्वाद बनते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुकानों में इतनी बड़ी मात्रा में मिठाई आखिर बनती कैसे है? त्योहारों में जहां हजारों लोगों के लिए मिठाई तैयार करनी होती है, वहां सिर्फ हाथों से काम करना मुश्किल होता है. ऐसे में अब टेक्नोलॉजी ने मिठाइयों की दुनिया में भी कदम रख दिया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक ऑटोमैटिक मशीन मिनटों में परफेक्ट इमरती बना देती है. ये वीडियो फूड और ट्रैवल व्लॉगर मोहम्मद जुनैद ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने बताया कि अब ऐसी एडवांस मशीनें आ चुकी हैं जो इमरती, घेवर और मालपुआ जैसी पारंपरिक मिठाइयां भी बना सकती हैं. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं कि आखिर भारत के स्वाद में अब मशीनें कैसे नया तड़का लगा रही हैं.

कैसे बनती है मशीन वाली इमरती
वीडियो में साफ दिखता है कि इस मशीन में कई नोजल्स (nozzles) लगे होते हैं, जो गाढ़ा बैटर गोल आकार में डालते हैं. नीचे गोल प्लेटफॉर्म लगे हैं जिन पर ये बैटर एक समान शेप में गिरता है और इमरती का आकार ले लेता है. कुछ ही सेकंड में बैटर सुनहरा दिखने लगता है. फिर मशीन उस प्लेटफॉर्म को धीरे-धीरे नीचे करती है जहां गरम चाशनी (sugar syrup) भरी होती है. इमरती को कुछ देर तक चाशनी में डुबोकर रखा जाता है ताकि मिठास अच्छे से अंदर तक पहुंच जाए.

इसके बाद इन्हें छलनी से निकाला जाता है और दूसरी ट्रे में रखा जाता है ताकि ये ठंडी होकर परफेक्ट टेक्सचर ले सके. कुछ ही मिनटों में सुनहरी, चमकती और रस से भरी इमरती तैयार हो जाती है. मशीन से बनी ये मिठाई एकदम एक जैसी शेप, साइज और टेक्सचर में होती है, जो इसे देखने में और भी सुंदर बनाती है.

त्योहारों की भीड़ में मशीन बनी मददगार
भारत में त्योहारों के सीजन में मिठाई की दुकानों पर भीड़ लग जाती है. ऐसे में ये मशीनें दुकानदारों और फैक्ट्री मालिकों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही हैं. ये कम वक्त में बड़ी मात्रा में मिठाई तैयार कर देती हैं. न स्वाद में फर्क आता है न साइज में. अब बड़ी-बड़ी स्वीट फैक्ट्रियां इन ऑटोमैटिक इमरती मशीनों का इस्तेमाल कर रही हैं ताकि त्योहारों की भारी मांग को आसानी से पूरा किया जा सके. इससे समय भी बचता है और मेहनत भी कम लगती है.

लोगों के रिएक्शन भी हुए वायरल
इस वायरल वीडियो को अब तक 8.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में लोगों ने खूब मजेदार बातें लिखीं. लोगों की राय बटी हुई है. कुछ को ये टेक्नोलॉजी कमाल की लगी, तो कुछ अब भी हाथ से बनी देसी मिठाई को ही सबसे बेहतरीन मानते हैं.

टेक्नोलॉजी बनाम ट्रेडिशन – कौन बेहतर?
अब सवाल ये उठता है कि क्या मशीनें पारंपरिक मिठाइयों के स्वाद को बदल देंगी? या फिर इंसानी हुनर और मशीन की रफ्तार एक साथ मिलकर मिठास को और बढ़ाएंगी? आज की पीढ़ी जहां फास्ट लाइफस्टाइल में क्विक और क्लीन प्रोडक्शन चाहती है, वहीं बुजुर्ग आज भी देसी कढ़ाई में बनी इमरती के स्वाद को सबसे ऊपर रखते हैं.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-watch-how-automatic-machine-creates-perfect-imarti-in-minutes-viral-video-shows-imarti-kaise-banaye-ws-kl-9764957.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version