Home Food how to make moringa chutney Recipe। मोरिंगा चटनी रेसिपी

how to make moringa chutney Recipe। मोरिंगा चटनी रेसिपी

0


Last Updated:

Healthy Moringa Chutney Recipe: मोरिंगा यानी सहजन की पत्तियों से बनी चटनी हेल्दी और टेस्टी दोनों है. इसमें आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन्स भरपूर होते हैं जो इम्यूनिटी और एनर्जी बढ़ाते हैं. इसे बनाना आसान ह…और पढ़ें

टमाटर-धनिया छोड़ें! रोटी-चावल के लिए बनाएं हेल्दी-टेस्टी मोरिंगा चटनी रेसिपीमोरिंगा की पत्तियों की चटनी
Healthy Moringa Chuntey Recipe: आजकल लोग अपने खाने में हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन ढूंढ रहे हैं. ऐसे में मोरिंगा यानी सहजन की पत्तियों से बनी चटनी न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ा देती है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है. आमतौर पर हम टमाटर-धनिया या पुदीने की चटनी खाते हैं, लेकिन मोरिंगा की चटनी पोषण और फ्लेवर दोनों में इनसे कहीं आगे है. इसमें आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को ताकत और ऊर्जा देने के साथ इम्यूनिटी भी बूस्ट करते हैं. खास बात यह है कि यह चटनी रोटी, पराठा और चावल के साथ लाजवाब लगती है और इसे बनाना भी बेहद आसान है. अगर आप वेट लॉस कर रहे हैं तो भी यह चटनी आपके डाइट में फिट बैठती है. दक्षिण भारत में इसे बहुत पसंद किया जाता है और अब नॉर्थ इंडिया में भी यह तेजी से ट्रेंड कर रही है. हेल्दी खाने के शौकीन लोग इसे रेगुलर डाइट का हिस्सा बना रहे हैं. इसके फायदे इतने ज्यादा हैं कि इसे नेचुरल सुपरफूड चटनी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. अगर आप भी हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो यह रेसिपी आपके लिए परफेक्ट है.

मोरिंगा चटनी बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • मोरिंगा (सहजन) की पत्तियां – 1 कप
  • नारियल (कद्दूकस किया हुआ) – आधा कप
  • हरी मिर्च – 3-4
  • लहसुन की कलियां – 4-5
  • अदरक – 1 छोटा टुकड़ा
  • नमक – स्वादानुसार
  • पानी – आवश्यकतानुसार

तड़के के लिए

  • तेल – 1 बड़ा चम्मच
  • राई – आधा चम्मच
  • सूखी लाल मिर्च – 2
  • करी पत्ता – 6-7

मोरिंगा चटनी बनाने की विधि

  • स्टेप 1: सबसे पहले मोरिंगा की पत्तियों को अच्छे से धोकर हल्के पानी में उबाल लें. इससे पत्तियों की हल्की कड़वाहट कम हो जाएगी. पत्तियों को ठंडा होने दें.
  • स्टेप 2: अब मिक्सर में उबली पत्तियां, नारियल, हरी मिर्च, लहसुन, अदरक और नमक डालकर बारीक पेस्ट बना लें. जरूरत हो तो थोड़ा पानी डालें.
  • स्टेप 3: तड़का तैयार करें. एक छोटी कढ़ाई में तेल गर्म करें. उसमें राई, सूखी लाल मिर्च और करी पत्ता डालकर हल्का सा भून लें.
  • स्टेप 4: यह तड़का चटनी के ऊपर डालें और अच्छी तरह मिक्स करें.
  • स्टेप 5: आपकी हेल्दी और टेस्टी मोरिंगा चटनी तैयार है. इसे चावल, रोटी या पराठे के साथ सर्व करें.
टिप्स और ट्रिक्स
  • 1. चटनी में अगर हल्की खटास पसंद है तो इमली का पेस्ट डाल सकते हैं.
  • 2. ज्यादा तीखा खाने वाले हरी मिर्च की मात्रा बढ़ा लें.
  • 3. तड़का ज्यादा देर तक न भूनें वरना तेल की स्मेल चटनी पर हावी हो जाएगी.
  • 4. यह चटनी फ्रिज में 2-3 दिन तक आराम से स्टोर की जा सकती है.
  • मोरिंगा की पत्तियों में मौजूद आयरन और प्रोटीन शरीर को एनर्जी और ताकत देते हैं.
  • इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत करता है.
  • विटामिन्स इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करते हैं और आपको बीमारियों से बचाते हैं.
  • यह चटनी न सिर्फ टेस्टी है बल्कि डेली डाइट में शामिल करने पर शरीर में ताजगी और स्टैमिना बनाए रखती है.
  • वेट मैनेजमेंट और डिटॉक्स डाइट में यह एक परफेक्ट ऑप्शन है.

अगर आप भी हेल्दी और टेस्टी फूड ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो मोरिंगा चटनी आपकी डाइट में परफेक्ट ऐड हो सकती है. आसान स्टेप्स, झटपट बनने वाली रेसिपी और ढेरों हेल्थ बेनिफिट्स के साथ यह चटनी आपके रोज के खाने का हिस्सा जरूर बननी चाहिए. इसे परिवार के साथ परोसें और हेल्दी-टेस्टी सफर का मजा लें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

टमाटर-धनिया छोड़ें! रोटी-चावल के लिए बनाएं हेल्दी-टेस्टी मोरिंगा चटनी रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-healthy-moringa-chutney-recipe-sahjan-leaves-chutney-benefits-and-easy-preparation-tips-ws-ekl-9585082.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version