Home Food How to Make Murabba at Home: सिरके से कैसे बनता है मुरब्बा?...

How to Make Murabba at Home: सिरके से कैसे बनता है मुरब्बा? स्वाद के साथ सेहत के लिए भी बेस्ट, घर पर झटपट कर लें तैयार

0


Last Updated:

How to Make Murabba at Home:  मार्केट से महंगा मुरब्बा लेने की जगह आप इसे घर पर ही तैयार कर सकते हैं. जानिए कैसे.

X

यह किसान तैयार कर रहा प्राकृतिक मुरब्बा।

हाइलाइट्स

  • सिरके से सेव का मुरब्बा घर पर बनाएं.
  • ऑर्गेनिक गन्ने से तैयार सिरका उपयोग करें.
  • मुरब्बा सेहत के लिए फायदेमंद और स्वादिष्ट.

How to Make Murabba at Home: धीरे-धीरे किसान प्राकृतिक चीजों की ओर ध्यान रहे है. इसके साथ किसान प्राकृतिक खेती के साथ-साथ बहुत से ऐसे प्राकृतिक उत्पाद तैयार कर रहे हैं. जो हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक है. वहीं उन्ही में से एक किसान अंकुर त्यागी हैं, जो प्राकृतिक तरीके से कई प्रकार का मुरब्बा तैयार कर रहे हैं. अंकुर त्यागी के मुरब्बा की बहुत अच्छी डिमांड भी देखने को मिलती है. लोग इनका मुरब्बा बहुत पसंद कर रहे हैं.

सिरके में तैयार कर रहे मुरब्बा
किसान अंकुर त्यागी ने बताया कि हम ऑर्गेनिक गन्ने से ऑर्गेनिक सिरका तैयार करते हैं. इसी प्रकार हम सिरका तो तैयार करते ही हैं. उसके साथ-साथ सिरके का मुरब्बा भी तैयार करते हैं. मुरब्बे के साथ हमने अन्य कई उत्पाद ओर तैयार किए है. इसी प्रकार इन दिनों हमारा सेव का मुरब्बा बहुत बिक रहा है. जिसे लोग जमकर पसंद कर रहे है.

ऐसे किया तैयार
1. सबसे पहले सिरका लिया, उसकी चाशनी तैयार की. उसके बाद उसमें सेव के पीस काटकर डाल दिया. उसके बाद उसमें सभी औषधीय मसाले जैसे काली मिर्च, दखनी मिर्च, सौंफ, धनिया, मेथी, सहित सभी चीजे मिलाकर यह सेब का मुरब्बा तैयार हो जाता है.
2. जनरली जो सेब का मुरब्बा आ रहा है, वह ज्यादातर मिलावटी है. जो शरीर के लिए फायदेमंद कम नुकसानदायक ज्यादा है. उन्होंने कहा कि इस मुरब्बे में गाने के सिरके का प्रयोग हुआ है.
3. सिरका पेट के लिए बहुत अच्छा होता है. इसके साथ ही सब बहुत ताकतवर फल है. इसलिए दोनों मिलकर सेहत के लिए बहुत लाभदायक हो जाते हैं. यही वजह है कि लोग इस सब के मुरब्बे को जमकर खरीद रहे हैं और यह सब का मुरब्बा खाने में भी बेहद स्वादिष्ट लग रहा है.

homelifestyle

सिरके से कैसे बनता है मुरब्बा? स्वाद के साथ सेहत के लिए भी बेस्ट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-murabba-at-home-apple-sirka-know-steps-in-hindi-local18-9119826.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version