Last Updated:
How to make seviyan kheer at home: सेवइयां खीर एक ऐसी झटपट बनने वाली स्वीट डिश है जो हर त्योहार और मौके पर परफेक्ट रहती है. दूध, इलायची और ड्राई फ्रूट्स का फ्लेवर इसे खास बनाता है. इसे गर्मागरम भी खाया जा सकता …और पढ़ें

सेवइयां खीर बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- पतली सेवइयां – 1 कप
- फुल क्रीम दूध – 1 लीटर
- शक्कर – 3/4 कप (स्वाद के अनुसार कम ज्यादा कर सकते हैं)
- घी – 2 बड़े चम्मच
- इलायची पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
- बादाम – 10 से 12 (काटे हुए)
- काजू – 8 से 10 (काटे हुए)
- किशमिश – 1 बड़ा चम्मच
- पिस्ता – 6 से 7 (बारीक कटा हुआ)
स्टेप बाय स्टेप आसान रेसिपी
सबसे पहले एक गहरी कढ़ाही या नॉनस्टिक पैन में घी गर्म करें. जैसे ही घी गरम हो जाए उसमें सेवइयां डालें और हल्की आंच पर सुनहरा होने तक भूनें. ध्यान रहे कि ज्यादा भूनने पर सेवइयां काली हो सकती हैं और खीर का रंग भी बिगड़ जाएगा.
2. दूध डालना
अब इसमें धीरे-धीरे फुल क्रीम दूध डालें और लगातार चलाते रहें ताकि सेवइयां आपस में चिपके नहीं. गैस को मीडियम आंच पर रखें और दूध को 8-10 मिनट तक उबलने दें.
3. शक्कर और इलायची
जब सेवइयां फूलने लगें तो इसमें शक्कर डालें. शक्कर डालने के बाद खीर थोड़ा पतला हो जाता है इसलिए इसे 5-7 मिनट और पकाएं. अब इसमें इलायची पाउडर डालें ताकि फ्लेवर और खुशबू दोनों बढ़ जाएं.
अब खीर में बादाम, काजू और किशमिश डालें. चाहें तो थोड़े ड्राई फ्रूट्स सजावट के लिए बचाकर रखें. इससे खीर का टेस्ट और रिच हो जाता है.
5. गाढ़ापन
अगर आप खीर गाढ़ी पसंद करते हैं तो इसे 5-7 मिनट और पकाएं. अगर पतली पसंद है तो इसी स्टेज पर गैस बंद कर दें.
अब ऊपर से पिस्ता और बादाम से गार्निश करें. आपकी झटपट सेवइयां खीर तैयार है. इसे गर्मागरम भी खा सकते हैं और फ्रिज में ठंडा करके भी सर्व कर सकते हैं.
- 1. अगर आपको हेल्दी वर्जन चाहिए तो शक्कर की जगह गुड़ डाल सकते हैं लेकिन गुड़ हमेशा गैस बंद करने के बाद डालें.
- 2. फ्लेवर बदलने के लिए इसमें गुलाब जल या केसर डाल सकते हैं.
- 3. अगर बच्चे खा रहे हैं तो ड्राई फ्रूट्स को बारीक पीसकर डालें ताकि आसानी से खा सकें.
- 4. बची हुई खीर को 1 दिन से ज्यादा फ्रिज में स्टोर न करें, वरना स्वाद बिगड़ सकता है.
- झटपट बनती है और ज्यादा इंग्रेडिएंट्स की जरूरत नहीं होती.
- हर उम्र के लोग इसे पसंद करते हैं.
- इसे गर्मियों में ठंडा करके भी खाया जा सकता है और सर्दियों में गरमा गरम भी.
- त्योहारों, व्रत या गेस्ट के लिए परफेक्ट स्वीट डिश है.
सेवइयां खीर एक ऐसी डिश है जिसे बनाना भी आसान है और खाना भी मजेदार. थोड़े से ड्राई फ्रूट्स और इलायची के फ्लेवर से इसका स्वाद दोगुना हो जाता है. अगली बार जब भी घर पर कुछ मीठा बनाने का मन करे तो इस झटपट रेसिपी को जरूर ट्राय करें और अपने परिवार के साथ टेस्टी खीर का मजा लें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-seviyan-kheer-recipe-seviyan-kaise-banaye-20-minute-me-easy-sweet-dish-festival-special-ws-kl-9569764.html