Last Updated:
Kashmiri Kahwa Recipe: कश्मीरी का वर्ल्ड फेमस कहवा पीने के लिए आपको काश्मीर या किसी दुकान जाने की जरूरत नहीं है. घर पर इसे बनाने का तरीका आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं.
Kashmiri Kahwa Kaise Banta Hai: कहवा काश्मीर का ट्रेडिशनल ड्रिंक है. ये एक तरह की चाय ही है, जिसे गर्म तासीर वाले मासालों से तैयार किया जाता है. ठंड में कहवा पीने का मजा तो आत ही है, साथ ही इसे पीने शरीर में गर्माहट आती है. इसलिए ठंड के मौसम में नॉर्मल चाय की जगह एक बार आपको भी इसे जरूर ट्राई करना चाहिए.
कहवा पीने के क्या फायदे हैं? कहवा सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसे पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होती, पाचन में सुधार होता है, मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, स्ट्रेस कम होता है. हालांकि फायदों के बावजूद रोजाना 2 कप से ज्यादा इसका सेवन करने से एग्ंजायटी और हार्ट रेट बढ़ने की समस्या हो सकती है. तो चलिए अब जानते हैं इसे घर में कैसे तैयार किया जा सकता है.
कश्मीरी कहवा कैसे बनाया जाता है?
किन-किन चीजों सामग्री
ग्रीन टी
केसर
दालचीनी
इलायची
बादाम
शहद
कश्मीरी कहवा बनाने की विधि
– कश्मीरी कहवा बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी को उबाले, पानी लोगों के अनुसार लेना है.
– उबाल आने पर इसमें दालचीनी, इलायची और केसर के कुछ तंतुओं को डाल दें.
– कुछ सेकेंड बाद इसमें ग्रीन टी डालें और इसे अच्चे से उबलने दें.
– जब पानी पूरी तरह से कलरफूल हो जाए और इसमें से मसालों की सुगंध आने लगे तब इसे गैसे से उतार लें.
– अब इसे कप में छान लें और ऊपर बादाम को बारीक क्रश करके इसमें मिला दें. इसे मीठा करने के लिए स्वादानुसार शहद को अच्छी तरह से मिला लें.
About the Author
शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर Bharat.one Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया …और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-make-kashmiri-kahwa-at-home-kashmir-ka-kahwa-kin-chijo-se-bnta-hai-9979826.html
