Last Updated:
Idli Without Rice: ये इडली वजन कम करने वालों के लिए भी अच्छा ऑप्शन है क्योंकि इसमें चावल नहीं होता और ये पेट भरने वाली डिश है. कैसे बनाना है इसे आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप.

मूंग दाल इडली बनाने के लिए सामग्री
-पीली मूंग दाल – 1 कप
-सूजी – 2 बड़े चम्मच
-दही – आधा कप
-अदरक – 1 इंच का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
-हरी मिर्च – 1-2 बारीक कटी हुई
-नमक – स्वादानुसार
-बेकिंग सोडा – आधा चम्मच
-राई – आधा चम्मच
-करी पत्ते – 6-7
-तेल – 1 चम्मच
मूंग दाल इडली बनाने का तरीका
1. सबसे पहले मूंग दाल को अच्छे से धोकर 2 से 3 घंटे तक पानी में भिगो दें.
2. जब दाल अच्छी तरह फूल जाए तो उसका पानी निकालकर मिक्सर में डालें और अदरक व हरी मिर्च के साथ स्मूद पेस्ट बना लें.
3. अब इस पेस्ट को एक बाउल में निकालें और इसमें दही और सूजी डालकर मिक्स करें.
4. बैटर को 15-20 मिनट के लिए रेस्ट करने दें ताकि सूजी फूल जाए. जरूरत लगे तो थोड़ा पानी डालकर स्मूद बैटर बना लें.
5. अब इसमें नमक डालें और इडली बनाने से ठीक पहले इसमें बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से फेंट लें.
7. स्टीमर या इडली कुकर में 10-15 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं.
8. पकने के बाद चाकू डालकर चेक करें, अगर चाकू साफ निकले तो इडली तैयार है.
9. अब तड़के के लिए एक पैन में थोड़ा तेल गर्म करें, उसमें राई और करी पत्ते डालकर भूनें.
10. इस तड़के को इडली के ऊपर डालें और हल्का मिक्स करें.
कैसे सर्व करें?
मूंग दाल इडली को आप नारियल की चटनी, मूंगफली की चटनी या सांभर के साथ सर्व कर सकते हैं. ये डिश हेल्दी होने के साथ बहुत टेस्टी भी लगती है और मॉर्निंग ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-moong-daal-idli-for-heath-and-weight-loss-know-the-recipe-in-hindi-ws-ekl-9629313.html