Last Updated:
Navratri special thali: बलिया की जमुना बेकरी मिष्ठान भंडार ने नवरात्रि पर व्रतधारियों के लिए ई. दिव्यांशु गुप्ता द्वारा पौष्टिक फलाहारी स्पेशल थाली पेश की है, जो श्रद्धालुओं में लोकप्रिय हो रही है.
दुकानदार ई. दिव्यांशु गुप्ता ने कहा कि यह थाली व्रत के नियमों के अनुरूप है और इसमें कई स्वादिष्ट और ऊर्जा देने वाले व्यंजन शामिल किए गए हैं. थाली में मुख्य रूप से कुट्टू के आटे की पूड़ी, साबूदाने की खीर, शकरकंदी का छांछ, ड्राई फ्रूट्स युक्त साबूदाने की खिचड़ी, आलू जीरा और साबूदाने के कबाब शामिल हैं. इन व्यंजनों का संयोजन न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि व्रतधारियों को ऊर्जा प्रदान करने वाला भी है. इसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और शुद्धता के साथ व्रत में सेवन कर रहे हैं.
हालांकि, ग्राहकों की सुविधा और पसंद को ध्यान में रखते हुए दो प्रकार की थालियां तैयार की गई हैं. जिसमें पहली थाली की कीमत ₹180 रखी गई है और दूसरी विस्तृत थाली ₹280 में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. दोनों ही थालियां पौष्टिकता और स्वाद से भरपूर हैं और व्रतधारी श्रद्धालुओं को नवरात्रि के दौरान ऊर्जा, ताजगी और शुद्धता देती है.
बलिया के इस दुकान की पहल को व्रतधारियों द्वारा खूब सराहा जा रहा है. नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर यह थाली श्रद्धालुओं के लिए न केवल एक स्वादिष्ट विकल्प है, बल्कि एक सेहतमंद समाधान भी है. यहां आने के लिए लोकेशन भी बहुत आसान है. बलिया जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय और वीर लॉरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम के ठीक सामने जमुना बेकरी मिष्ठान भंडार की दुकान स्थित है.
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस…और पढ़ें
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-navratri-special-thali-falahari-thali-becomes-navratri-special-food-local18-ws-l-9663249.html