Home Food oil free poori in water। ऑयल-फ्री पूड़ी रेसिपी एयर फ्रायर में बनाएं,...

oil free poori in water। ऑयल-फ्री पूड़ी रेसिपी एयर फ्रायर में बनाएं, जानें आसान तरीका

0


Last Updated:

भारती सिंह ने वायरल ऑयल-फ्री पूड़ी रेसिपी ट्राई की, जो एयर फ्रायर में बनती है. यह तरीका हेल्दी है लेकिन बड़ी फैमिली के लिए थोड़ा मुश्किल और समय लेने वाला है.

पानी में भी तली जाती है पूड़ियां, लाफ्टर क्वीन भारती ने कर दिखाया था ये कमालऑयल-फ्री पूड़ी बनाने का तरीका.
Oil Free Poori Making Tips: भारतीय खाने में पूड़ी का नाम लिए बिना बात अधूरी लगती है. चाहे शादी-ब्याह हो या कोई त्योहार, थाली में पूड़ी का होना जैसे जरूरी हिस्सा बन चुका है. छोटे बच्चे हों या बड़े, हर किसी को पूड़ियां बेहद पसंद आती हैं. छोले, आलू की सब्जी या फिर कोई और डिश, पूड़ी उनके स्वाद को और बढ़ा देती है. लेकिन दिक्कत यह है कि इन्हें बनाने के लिए तेल का इस्तेमाल करना पड़ता है, जिससे वजन और हेल्थ दोनों पर असर पड़ सकता है. हालांकि, इसका एक उपाय है पानी में पूड़ी तलने का, लेकिन आप सोच रहे होंगे ये कैसे हो सकता है, आइए जानते हैं ये कैसे बन सकता है…

हाल ही में इंटरनेट पर ऑयल-फ्री पूड़ी की एक रेसिपी काफी वायरल हो रही है. इस नए तरीके को लोग जमकर ट्राई कर रहे हैं. कॉमेडियन भारती सिंह ने भी इसे बनाया और उनका एक्सपीरियंस अच्छा रहा. हालांकि, हर किसी को ये ट्रिक सफल नहीं लगी- कुछ लोगों की पूड़ियां उतनी अच्छी नहीं बनीं. हां, एक बात तय है कि इस तरीके से पूड़ियां बनाने में वक्त थोड़ा ज्यादा लगता है. अगर घर में लोग कम हैं तो ये आइडिया अच्छा है, लेकिन बड़ी फैमिली के लिए ये तरीका थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि एयर फ्रायर में एक बार में सिर्फ दो पूड़ियां ही बन पाती हैं.

लगना है परम सुंदरी तो जरूर खरीदें इस फैब्रिक की साड़ी, जानें कैसा ब्लाउज लगेगा परफेक्ट? मेकअप का भी जान लें सही तरीका

ऑयल-फ्री पूड़ी बनाने का तरीका
ऑयल-फ्री पूड़ी बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं के आटे में थोड़ा सा अजवाइन और एक चम्मच तेल मिलाकर कड़ा आटा गूंथ लें और इसे 5 मिनट के लिए ढककर रख दें. इसके बाद कड़ाही में पानी अच्छी तरह गर्म कर लें. अब चकले पर हल्का तेल लगाकर पूड़ियां बेलें, लेकिन ध्यान रखें कि इसमें आटे का पलोथन इस्तेमाल न करें. जब पानी उबलने लगे तो इन पूड़ियों को उसमें डालकर पकने दें. कुछ लोग इन्हें पानी में पकाने की बजाय इडली के सांचे में स्टीम भी कर लेते हैं. पकने के बाद पूड़ियों को बाहर निकालकर एयर फ्रायर में रखें और थोड़ी देर बाद आपके सामने तैयार होंगी एकदम करारी और स्वादिष्ट ऑयल-फ्री पूड़ियां.

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

पानी में भी तली जाती है पूड़ियां, लाफ्टर क्वीन भारती ने कर दिखाया था ये कमाल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-oil-free-poori-recipe-viral-bharti-singh-shares-experience-fried-poori-in-water-ws-kl-9576905.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version