Last Updated:
Top 5 Non-Veg Restaurants in Jamshedpur: नवरात्रि के नौ दिनों में बहुत से लोग नॉनवेज नहीं खाते और जैसे ही ये दिन खत्म होते हैं, सब पार्टी प्लान करने लगते हैं. अगर आप भी कई दिनों के बाद नॉनवेज का स्वाद लेने वाले हैं तो जमशेदपुर के ये 5 रेस्टोरेंट्स जरूर चेक करें. यहां के खाने का स्वाद आपको लंबे समय तक याद रहेगा.
नवरात्र खत्म होते ही मांसाहारी खाने का शौक रखने वाले लोग स्वादिष्ट व्यंजनों की तलाश में निकल पड़ते हैं. जमशेदपुर का स्वादिष्ट खाना और लोकल कल्चर दोनों ही अपनी अलग पहचान रखते हैं.
यहां कई रेस्टोरेंट्स हैं जो नॉनवेज के शौकीनों के लिए जन्नत से कम नहीं हैं. अगर आप भी इस मौसम में अपने दोस्तों या परिवार के साथ अच्छा खाना इंजॉय करना चाहते हैं, तो ये पांच रेस्टोरेंट आपके लिए बेस्ट हैं.
Novelty Bistupur, यह रेस्टोरेंट अपने बहुरंगे मेन्यू और बेहतरीन एंबियांस के लिए प्रसिद्ध है. यहां का Afghan Chicken, Mutton Seekh Kebab, और Mixed Hakka Noodles बहुत लोकप्रिय हैं. दो लोगों के लिए खर्च लगभग ₹500–₹800 आता है. अगर आप ग्रिल्ड और तंदूरी डिशेज के शौकीन हैं, तो यहां का अनुभव यादगार रहेगा.
Blue Diamond अपने स्वादिष्ट नॉनवेज व्यंजनों और आरामदायक माहौल के लिए जाना जाता है. यहां का Chicken Butter Masala, Chicken Reshmi Kebab, और Boneless Fish Chilli जरूर ट्राय करें. बजट-फ्रेंडली होने के बावजूद खाने का स्वाद शानदार है. कीमत लगभग ₹600–₹800 प्रति व्यक्ति.
Milanee’s Kitchen एक बजट-फ्रेंडली रेस्टोरेंट है, जहां Chicken Fried Rice with Chilli Chicken, Egg Devil, और Chicken Pakija खाने लायक हैं. यह स्थान दोस्तों के साथ आउटिंग या हल्का खाना खाने के लिए परफेक्ट है. खर्च लगभग ₹350–₹500 प्रति व्यक्ति.
दिल्ली दरबार बिरयानी और कबाब के लिए मशहूर है. यहां का Mutton Biryani, Boneless Bihari Kebab, और Kebab Paratha Combo बेहद लाजवाब हैं. दो लोगों के लिए खर्च लगभग ₹500–₹700 आता है. अगर आप हैदराबादी और देसी फ्लेवर पसंद करते हैं, तो यह जगह मिस न करें.
चाइनीज और नॉनवेज का मजा एक साथ चाहिए तो Chinese Inn बढ़िया ऑप्शन है. यहां का Prawn Ginger Garlic, Chicken Tikka Dopyaza, और Chicken Lollipop ट्राय करें. खर्च लगभग ₹400–₹600 प्रति व्यक्ति.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-top-5-non-veg-restaurants-of-city-feast-after-navratri-price-local18-ws-l-9685759.html