Home Lifestyle Health अल्मोड़ा में यहां इस विधि से हो रहा मस्सों का फ्री इलाज,...

अल्मोड़ा में यहां इस विधि से हो रहा मस्सों का फ्री इलाज, एक महीने में मिल जाएगा छुटकारा

0


Last Updated:

Masse ka treatment : अनुभवी डॉक्टर मस्सों के मरीजों से घरेलू उपचार करने से मना करते हैं. मस्से छेड़ने से और बढ़ जाते हैं जिससे मरीज को आगे चलकर काफी दिक्कत होती है. इसका आसान इलाज उपलब्ध है.

X

मस्से की फ़ोटो.

हाइलाइट्स

  • मस्सों का उपचार अल्मोड़ा जिला अस्पताल में हो रहा है.
  • होम्योपैथिक दवाओं से मस्से एक महीने में ठीक हो सकते हैं.
  • घरेलू उपचार से मस्से बढ़ सकते हैं, डॉक्टर से सलाह लें.

अल्मोड़ा. शरीर पर मस्से निकल आना अक्सर बड़ी समस्या के रूप में देखा जाता है. कई बार लोग मस्से को छुपाने के लिए उपचार भी करते हैं. अक्सर घरेलू उपचार करने से ये मस्से भी बढ़ जाते हैं. इसके लिए बेहतर और सटीक इलाज होना जरूरी है. आप होम्योपैथिक की दवाइयां लेकर इन मस्सों से छुटकारा पा सकते हैं. Bharat.one ने जिला अस्पताल अल्मोड़ा के होम्योपैथ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद चंदोला से बातचीत की. डॉ. प्रमोद चंदोला कहते हैं कि अगर किसी को मस्से हैं तो होम्योपैथिक की दवा लेकर आप इससे एक महीने के अंदर छुटकारा पा सकते हैं.

छेड़ने से फैल सकता है

डॉ. चंदोला के अनुसार, मस्से के लिए लोग कई तरीके के उपचार करते हैं. ये ऐसा इंफेक्शन है जिसे छेड़ने से फैलने लग जाता है. इसके लिए होम्योपैथिक की दवाइयां सबसे अच्छी हैं क्योंकि इनका सेवन करने से साइड इफेक्ट नहीं होता है और मस्से धीरे-धीरे गायब होने लगते हैं. मस्से के मरीज को खाने वाली दवाइयां के साथ लगाने की दवा भी दी जाती है. इन दवाओं से छोटे-बड़े सभी मस्सों से छुटकारा पाया जा सकता है. मस्सों की ये दवाएं अल्मोड़ा जिला अस्पताल के पांच नंबर कमरे में फ्री में दी जाती हैं.

आ गई हैं अच्छी दवाइयां

डॉ. चंदोला कहते हैं कि आजकल लोग मस्से का ऑपरेशन भी करा रहे हैं, जबकि होम्योपैथिक की दवाओं से इन्हें एक महीने में ठीक किया जा सकता है. आजकल काफी अच्छी दवाइयां आ गई हैं. जिला अस्पताल अल्मोड़ा में रोजाना तीन से चार मस्सों के मरीज अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं.

homelifestyle

यहां इस विधि से हो रहा मस्सों का फ्री इलाज, एक महीने में पाएं छुटकारा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-masso-ka-ilaj-best-homeopathic-medicine-for-warts-in-almora-district-hospital-local18-9154339.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version