Home Lifestyle Health आप खा रहे हैं अंडा… पर क्या सही वाला? देसी और ब्रॉयलर...

आप खा रहे हैं अंडा… पर क्या सही वाला? देसी और ब्रॉयलर में कौन है बेहतर?

0


Last Updated:

Desi Eggs vs Broiler Eggs: देसी अंडे ब्रॉयलर अंडों से बेहतर होते हैं क्योंकि इनमें अधिक प्रोटीन, विटामिन्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं. देसी अंडे प्राकृतिक रूप से पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.

आप खा रहे हैं अंडा… पर क्या सही वाला? देसी और ब्रॉयलर में कौन है बेहतर?

देसी अंडे बनाम ब्रॉयलर अंडे: कौन है बेहतर?

हाइलाइट्स

  • देसी अंडे ब्रॉयलर अंडों से ज्यादा पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.
  • देसी अंडों में अधिक प्रोटीन, विटामिन्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं.
  • देसी अंडे प्राकृतिक रूप से पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.

छत्रपती संभाजी नगर: अंडे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. अंडों में भरपूर प्रोटीन होता है, जिससे अंडे खाने वाले व्यक्ति के शरीर को कभी भी प्रोटीन की कमी महसूस नहीं होती, लेकिन सवाल ये उठता है कि देसी अंडा खाएं या ब्रॉयलर? अंडे खाना अच्छा होता है, लेकिन अगर आप देसी अंडे यानी ब्राउन अंडे खाते हैं तो वे ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि इन अंडों से भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर और अन्य पोषक तत्व मिलते हैं.

देसी अंडों में विटामिन्स की मात्रा भी अधिक होती है
साथ ही, देसी अंडों में विटामिन्स की मात्रा भी अधिक होती है. इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. देसी अंडों का स्वाद भी अच्छा होता है. इसलिए, अगर आपको देसी अंडे मिलते हैं, तो उन्हें जरूर खाना चाहिए.

बता दें कि देसी अंडे ऐसे मुर्गियों से आते हैं जो खुले में घूमती हैं और प्राकृतिक खाना खाती हैं. इसलिए इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन A, D और E ज्यादा होता है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इन अंडों में थोड़ा ज्यादा प्रोटीन भी होता है. ये मांसपेशियों को मजबूत करने, हार्ट को हैल्दी रखने और दिमाग को तेज करने में मदद करते हैं.

वाह भाई वाह! न कीटनाशक, न यूरिया… बिना केमिकल डाले खेती कर 500 पेड़ों से कमाए पूरे 12 लाख!

‘ब्रॉयलर अंडे खा सकते हैं’
डायटिशिन जया गावंडे ने कहा कि आप ब्रॉयलर अंडे भी खा सकते हैं. इनमें भी कई पोषक तत्व होते हैं, जो हमारे शरीर के लिए अच्छे होते हैं. आप किसी भी प्रकार के अंडे खा सकते हैं, लेकिन वे अच्छी गुणवत्ता के होने चाहिए. आप अंडे को किसी भी रूप में खा सकते हैं. आप उनसे विभिन्न प्रकार की डिश बना सकते हैं या सिर्फ उबालकर भी खा सकते हैं. अगर आप रोजाना अंडे खाना चाहते हैं, तो देसी अंडे खाएं क्योंकि वे ब्रॉयलर अंडों से ज्यादा अच्छे होते हैं.

homelifestyle

आप खा रहे हैं अंडा… पर क्या सही वाला? देसी और ब्रॉयलर में कौन है बेहतर?

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-desi-eggs-vs-broiler-eggs-health-benefits-and-nutrition-which-is-better-for-body-sa-local18-ws-kl-9192517.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version