Home Lifestyle Health इस देसी जड़ी-बूटी से पाएं गंभीर दर्द से राहत, एक रूपए भी...

इस देसी जड़ी-बूटी से पाएं गंभीर दर्द से राहत, एक रूपए भी नहीं होगा खर्च, दादी-नानी जमाने का है चमत्कारी नुस्खा

0


Last Updated:

Kanakua Health Benefits: कनकौआ, जिसे बस की गांठ वाली जड़ी भी कहते हैं, पुराने समय से घरेलू और आयुर्वेदिक उपचार में इस्तेमाल होती आ रही है. यह चोट, सूजन और दर्द में तुरंत राहत देती है. इसके पेस्ट का उपयोग आसान और रसायन-मुक्त है. ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी इसे घरेलू उपचार के रूप में अपनाया जाता है. इसके उपयोग का तरीका भी बेहद आसान है.

प्रकृति में ऐसे अनेकों पेड़ पौधे पाए जाते हैं जो मानव शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. ऐसा हो एक पौधा है, कनकौआ, जिसे लोग बस की गांठ वाली जड़ी बूटी भी कहते हैं. यह पौधा दिखने में साधारण सा होता है, लेकिन इसके आयुर्वेदिक फायदे अनगिनत हैं. यह देसी नुस्खा पीढ़ियों से घरेलू और पारंपरिक चिकित्सा में इस्तेमाल होता आया है. चोट और सूजन में यह सबसे अधिक फायदेमंद है.

हेल्थ एक्सपर्ट डॉ अंजू चौधरी ने बताया कि पुराने समय में जब आधुनिक दवाइयां उपलब्ध नहीं थीं, तो अचानक चोट लगने, पैर मुड़ने या गंभीर दर्द की स्थिति में कनकौआ का ही सहारा लिया जाता था. यह नुस्खा राहत देता था. पुराने जमाने के लोग दर्द से राहत पाने के लिए कनकौआ को पीसकर लेप लगाते थे.

इस पौधे का उपयोग आसान है. पहले इसे धोकर छोटे टुकड़े कर लें. फिर देसी प्याज के साथ ओखली में डालकर पीसें. जब तक मिश्रण पेस्ट न बन जाए, तब तक कूटते रहें. यह पेस्ट सीधा उस हिस्से पर लगाया जाता है, जहा दर्द या सूजन होती है. इससे दर्द से हद तक राहत मिल जाती है.

कनकौआ के पेस्ट से असर तुरंत दिखने लगता है. एक घंटे में ही दर्द कम होने लगता है और सूजन धीरे-धीरे गायब हो जाती है. यह जड़ी बूटी पूरी तरह से रसायन मुक्त है और इसके किसी तरह के साइड इफेक्ट नहीं माने जाते.

कनकौआ पौधा केवल औषधि नहीं, बल्कि परंपराओं का प्रतीक भी है, क्योंकि इसका उपयोग प्राचीन समय से होता आ रहा है. आधुनिक दवाइयों जितनी या कई बार उससे भी अधिक शक्ति होती है, जो स्वास्थ्य लाभ देने में कारगर साबित होती है. इससे वर्तमान में भी कई शक्तिवर्धक आयुर्वेदिक दवा बनती है.

हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. अंजू चौधरी ने बताया कि हल्की चोट, मोच या पैर में दर्द होने पर यह पेस्ट बेहद असरदार है. गांवों में आज भी लोग इसे घरेलू उपचार के रूप में इस्तेमाल करते हैं. यह नुस्खा खर्च रहित, सुरक्षित और तुरंत असर करने वाला माना जाता है, जिसे हर कोई आसानी से बना सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ये है दादी-नानी जमाने का चमत्कारी नुस्खा, बिना रूपए खर्च किए पाएं दर्द से राहत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-kanakaua-herb-home-remedy-pain-swelling-ayurvedic-treatment-natural-paste-local18-9673758.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version