Home Lifestyle Health कील-मुंहासों से छुटकारा दिलाने वाली क्रीम-क्लींजर में मिले कैंसर वाले तत्व !...

कील-मुंहासों से छुटकारा दिलाने वाली क्रीम-क्लींजर में मिले कैंसर वाले तत्व ! नई रिसर्च से मचा हड़कंप

0


Acne Creams Increase Cancer Risk: यंग एज में कील-मुंहासे की समस्या कॉमन है और इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए बाजार में कई तरह की क्रीम्स मिलती हैं. इन क्रीम को लगाने से एक्ने और पिंपल्स से राहत मिलती है. इन क्रीम्स का इस्तेमाल करना सुरक्षित माना जाता है, लेकिन एक हालिया रिसर्च में बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई है. वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अमेरिका में टीनएजर्स और यंगस्टर्स द्वारा इस्तेमाल की जा रही कई फेमस एक्ने क्रीम और क्लीनर्स में कई केमिकल्स की मात्रा तय मानकों से काफी ज्यादा है. इन केमिकल्स के संपर्क में आने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार एक नई स्टडी में पता चला है कि अमेरिका में बिकने वाले प्रोएक्टिव और क्लियरसिल जैसे प्रोडक्ट समेत दर्जनों क्रीम्स और क्लींजर में कैंसर से जुड़े केमिकल्स का लेवल ज्यादा पाया गया है. शोधकर्ताओं ने यूएस के 6 राज्यों में रिटेल सेलर्स पर उपलब्ध 100 से अधिक बेंजॉयल पेरॉक्साइड एक्ने प्रोडक्ट्स का टेस्ट किया है. इसमें पाया गया कि एक तिहाई प्रोडक्ट्स में बेंजीन का लेवल ज्यादा था, जो कैंसर का कारण बन सकता है. अब तक यह ऐसी दूसरी स्टडी है, जिसमें मुंहासे की क्रीम और क्लींजर को लेकर इस तरह का दावा किया गया है.

बेंजीन एक ऐसा रासायनिक पदार्थ है, जिसे कैंसर पैदा करने वाले तत्वों में गिना जाता है. इसके संपर्क में आना गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है. बेंजीन के संपर्क में आने से ब्लड से जुड़ी डिजीज हो सकती हैं और इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है. अगर कोई शख्स नियमित रूप से इन क्रीम्स का उपयोग कर रहा है, तो उसके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि वह किस प्रकार के रासायनिक तत्वों के संपर्क में आ रहा है. इस नए खुलासे के बाद अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) पर इन प्रोडक्ट्स के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है.

इस रिसर्च ने एक्ने की क्रीम और क्लींजर इस्तेमाल करने वाले लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. जो लोग इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे सोच में पड़ गए हैं कि उन्हें इन क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए या तुरंत बंद कर देना चाहिए. सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई है. यूएस के FDA पर इस मुद्दे को गंभीरता से लेने का दबाव बढ़ गया है. पहले भी कई बार FDA ने ऐसे उत्पादों की जांच करने की बात कही है, लेकिन इस नई रिपोर्ट ने लोगों को सकते में डाल दिया है. डॉक्टर्स की मानें तो लोगों को किसी भी तरह की क्रीम इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- वैज्ञानिकों ने बनाई शराब की लत छुड़ाने वाली दवा ! एक गोली से ही दिखने लगेगा कमाल, कीमत सिर्फ इतनी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-more-than-100-acne-creams-in-usa-contains-high-benzene-it-may-increase-cancer-risk-know-details-8778973.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version