Home Lifestyle Health केवल तीन महीने खिलता है ये चमत्कारी फूल, गठिया-साइटिका के दर्द को...

केवल तीन महीने खिलता है ये चमत्कारी फूल, गठिया-साइटिका के दर्द को कर देता छूमंतर

0


हल्द्वानी: अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाने वाला पारिजात या हरसिंगार का पौधा गठिया की बीमारी के लिए रामबाण औषधि माना जाता है. गठिया की परेशानी में हरसिंगार का काढ़ा काफी फायदेमंद साबित होता है. विशेषज्ञों के अनुसार पारिजात का नियमित सेवन करने से यह बीमारी दस दिन में ठीक हो सकती है. यह पौधा एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और दर्द को कम करने से लेकर सर्दी-खांसी, बुखार तक में राहत देता है. इसके सेवन से कई समस्याओं को ठीक किया जा सकता है.

काया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. विनय खुल्लर ने लोकल18 को बताया कि हरसिंगार विभिन्न स्वास्थ्य लाभों वाला पेड़ है. हरसिंगार के पेड़ में सूजनरोधी और जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं, जो हमारी सेहत के लिए वरदान की तरह काम करते हैं. उन्होंने बताया कि इसके सेवन से गठिया, साइटिका, स्पॉन्डिलाइटिस जैसी समस्याओं को ठीक किया जा सकता है. इसके पत्ते, फूल, लकड़ी सब लाभदायक होते हैं. इसका काढ़ा नियमित रूप से पीने से शरीर स्वस्थ रहता है.

कैसे करें उपयोग
डॉक्टर विनय खुल्लर ने बताया कि पारिजात के पत्ते, छाल, फूल, लगभग 5 ग्राम लेकर 200 ग्राम पानी में उबाल लें. जब पानी घटकर एक चौथाई रह जाता है, तो उसे निकालकर छान लें और उसका सेवन करें.

केवल तीन माह खिलते है पारिजात के फूल 
परितात के पौधे में फूल सितंबर के अंत से दिसंबर के अंत तक खिलता है. वैसे तो वास्तु में कई पौधों को घर में रखने की सलाह दी गई है, लेकिन पारिजात का पौधा घर में उगाना बेहद शुभ माना जाता है. यह पौधे न केवल अच्छी-सुगंधित फूल देता है बल्कि आपके घर के लिए बहुत शुभ माना जाता है. इसके फूलों का इस्तेमाल पूजा व आरती में किया जाता है और यह भगवान शिव का अतिप्रिय फूल भी है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-parijat-flower-benefits-miraculous-flower-blooms-only-for-three-months-relieves-pain-of-arthritis-sciatica-local18-8830503.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version