Home Lifestyle Health कैंसर और रेयर डिजीज की दवाओं पर कस्टम ड्यूटी खत्म – निर्मला...

कैंसर और रेयर डिजीज की दवाओं पर कस्टम ड्यूटी खत्म – निर्मला सीतारमण

0


Last Updated:

Budget 2025: बजट में सरकार ने 36 लाइफ सेविंग ड्रग्स से कस्टम ड्यूटी हटाने का ऐलान किया है. इससे कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को महंगी दवाओं से राहत मिलेगी. इसके अलावा सरकार ने 6 दवाओं पर कस्टम…और पढ़ें

बजट में वित्त मंत्री का ऐलान, 36 दवाओं से हटेगी कस्टम ड्यूटी, कीमतें होंगी कम

36 दवाओं को लेकर वित्त मंत्री ने बड़े ऐलान किए हैं.

हाइलाइट्स

  • 36 जीवनरक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी.
  • इसके अलावा 6 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% की जाएगी.
  • कैंसर और गंभीर बीमारियों के मरीजों को राहत मिलेगी.

Health Budget 2025 Highlights: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया है कि 36 जीवनरक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी, जिससे इन दवाओं की कीमत कम हो सकती है. ये दवाएं कैंसर और रेयर डिजीज के इलाज में इस्तेमाल की जाती हैं. सरकार के इस फैसले से कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को महंगी दवाओं से राहत मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा सरकार ने 6 अन्य लाइफ सेविंग ड्रग्स को 5% कस्टम ड्यूटी वाली लिस्ट में शामिल करने का ऐलान किया है, जिससे इन दवाओं की कीमत भी कम हो सकती हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि कैंसर, रेयर डिजीज और अन्य गंभीर क्रोनिक डिजीज से पीड़ित मरीजों को राहत देने के लिए सरकार ने 36 लाइफ सेविंग दवाओं से बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) पूरी तरह हटाने का फैसला किया है. सरकार ने 6 लाइफ सेविंग ड्रग्स को ऐसी दवाइयों की लिस्ट में शामिल करने का प्रस्ताव रखा है, जिन पर 5% की कंसेशनल कस्टम ड्यूटी लागू होगी. साथ ही इन दवाइयों के निर्माण के लिए आवश्यक बल्क ड्रग्स पर भी पूरी छूट और कंसेशनल ड्यूटी लागू की जाएगी. इससे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों से आर्थिक बोझ कम हो सकता है.

सरकार के फैसले पर क्या है डॉक्टर्स की राय?

नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मेडिकल ऑन्कोलॉजी के चेयरमैन डॉ. श्याम अग्रवाल ने Bharat.one को बताया कि कैंसर की ज्यादातर दवाएं विदेश से इंपोर्ट की जाती हैं, जिसकी वजह से इन पर कस्टम ड्यूटी लगाई जाती है. इससे इन दवाओं की कीमत काफी बढ़ जाती है. सरकार ने कैंसर समेत 36 दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाने का फैसला किया है, जिससे ये दवाएं थोड़ी सस्ती हो जाएंगी और मरीजों को राहत मिलेगी. हालांकि अभी तक दवाओं के नाम का पता नहीं चला है, ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि कस्टम ड्यूटी हटने से इन दवाओं की कीमत में कितनी गिरावट आ सकती है.

नई दिल्ली के रोहिणी स्थित राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल की ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सारिका गुप्ता का कहना है कि सरकार ने कैंसर की कई दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाने का फैसला किया है, जिससे मरीजों को आर्थिक रूप से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि कस्टम ड्यूटी को हटाने से भी दवाओं पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. कैंसर की ज्यादा दवाएं बेहद महंगी होती हैं और इन्हें बेहद कम लोग ही अफॉर्ड कर पाते हैं. सरकार दवाओं के निर्माण में भी छूट देने की बात कह रही है, जिससे भारत में बनने वाली दवाओं की कीमत पर अच्छा खासा असर पड़ सकता है.

homelifestyle

बजट में वित्त मंत्री का ऐलान, 36 दवाओं से हटेगी कस्टम ड्यूटी, कीमतें होंगी कम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-union-budget-2025-nirmala-sitharaman-36-life-saving-drugs-exempted-from-custom-duty-cancer-medicine-9000561.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version