Home Lifestyle Health कोलेस्ट्रॉल घटाने में रामबाण हैं ये 5 फल, शरीर में जमी गंदगी...

कोलेस्ट्रॉल घटाने में रामबाण हैं ये 5 फल, शरीर में जमी गंदगी का कर देंगे नाश ! नसों की हो जाएगी सफाई

0


Which Fruit Reduces Cholesterol Quickly: शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल ज्यादा हो जाए, तो हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ सकता है. कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के लिए अच्छी लाइफस्टाइल और बेहतर डाइट लेने की सलाह दी जाती है. फिजिकली एक्टिव रहना भी कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के लिए जरूरी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ फलों को कोलेस्ट्रॉल कम करने में बेहद असरदार माना जाता है और इन फ्रूट्स का नियमित सेवन करने से लोगों को कमाल के फायदे मिल सकते हैं. इन फलों में पोषक तत्वों का भंडार होता है, जिसकी वजह से ये फ्रूट्स कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल कर सकते हैं.

कोलेस्ट्रॉल कम करने में रामबाण हैं ये फल

– वेबएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक रोजाना सेब खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल तेजी से कंट्रोल हो सकता है. सेब में भरपूर मात्रा में पेक्टिन नामक फाइबर पाया जाता है, जो गंदे कोलेस्ट्रॉल को कम करने में कारगर होता है. सेब खाने से हार्ट हेल्थ में सुधार होता है और इससे हार्ट डिजीज का खतरा कम हो सकता है. एक सेब रोजाना खाने से आपको न केवल फाइबर मिलता है, बल्कि यह विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है.

– संतरा विटामिन C और फाइबर का एक बेहतरीन सोर्स है. संतरे में पाए जाने वाले फाइटोकेमिकल्स शरीर में जमे बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं. संतरा खाने से कार्डियोवैस्कुलर डिजीज का जोखिम कम हो सकता है. संतरा को इम्यूनिटी मजबूत करने में बेहद असरदार माना जाता है. संतरे को आप न केवल फल के रूप में खा सकते हैं, बल्कि इसका जूस बनाकर भी पी सकते हैं.

– एवोकाडो को सेहत के लिए वरदान माना जा सकता है. एवोकाडो अच्छी मात्रा में मोनोअनसैचुरेटेड फैट के लिए जाना जाता है. यह बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करता है. एवोकाडो को सलाद, सैंडविच या टोस्ट पर लगाकर खाया जा सकता है. इसका नियमित सेवन करने से हार्ट हेल्थ में सुधार होता है और शरीर में हेल्दी फैट का बैलेंस बना रहता है.

– बेरीज को कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में असरदार माना जाता है. ब्लैकबेरी, स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी में फाइबर व एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. ये फल न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करते हैं. बेरीज का सेवन करने से शरीर की सूजन कम होती है और हार्ट हेल्थ को लाभ होता है. बेरीज को आप स्मूदी, सलाद या नाश्ते में शामिल कर सकते हैं, जिससे ये आसानी से आपकी डाइट का हिस्सा बन सकती हैं.

– अंगूर को कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले गुणों से भरपूर माना जाता है. खासकर लाल और काले अंगूर कोलेस्ट्रॉल कम करने में विशेष रूप से प्रभावी होते हैं. इनमें रेसवेराट्रोल जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. अंगूर का सेवन करने से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है. नियमित रूप से अंगूर खाने से हार्ट डिजीज का जोखिम कम किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- अरे वाह, जितने छोटे बीज उतने ही बड़े फायदे ! रोज एक चम्मच भी खा लिए, तो कमाल हो जाएगा, शरीर बनेगा फौलादी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-best-fruits-to-lower-cholesterol-quickly-apple-orange-avocado-tips-to-reduce-cholesterol-in-7-days-8725799.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version