Last Updated:
Could man be pregnant: क्या मर्द प्रेग्नेंट हो सकता है. औरतों की प्रेग्नेंसी टेस्ट किट से जब पुरुष अपने पेशाब की जांच करते हैं तो इसमें दो लाइन आने का क्या मतलब है. यह सब हर मर्द को जानना जरूरी है.

एनल्स ऑफ रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन ऑफ इंग्लेंड में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि पुरुषों में एचसीजी का बढ़ा हुआ लेवल टेस्टिकुलर कैंसर का संकेत हो सकता है. इसे यूं समझिए कि जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसके शरीर में ह्यूमन कोरयॉनिक गोनेडोट्रॉपिन हार्मोन यानी hCG का स्तर बढ़ जाता है. यह तभी होता है जब कोई महिला प्रेग्नेंट हो जाती है लेकिन अगर यह मर्दों में भी बढ़ जाए तो अंडकोष के कैंसर का संकेत हो सकता है. हालांकि यह पूरी तरह साबित नहीं होता कि इससे टेस्टिकुलर कैंसर हो ही लेकिन यह मजबूत संकेत बता सकता है. इसके बाद ब्लड टेस्ट से पता चलता है कि टेस्टिकुलर कैंसर है या नहीं. लेकिन किसी पुरुष में प्रेग्नेंसी किट पॉजिटिव भी आ सकती है. इसका क्या मतलब हो सकता है, किन लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए और अगर ऐसा दुर्लभ परिणाम आता है तो क्या कदम उठाने चाहिए, यह जानना जरूरी है.
प्रेग्नेंसी टेस्ट खासतौर पर hCG हॉर्मोन को पहचानने के लिए बनाए जाते हैं, जो गर्भावस्था में प्लेसेंटा द्वारा बनता है. चूंकि पुरुषों में प्लेसेंटा नहीं होता और वे यह हॉर्मोन स्वाभाविक रूप से नहीं बनाते, इसलिए प्रेग्नेंसी टेस्ट आमतौर पर नेगेटिव आता है. अगर पुरुष में पॉजिटिव रिजल्ट आता है तो यह बहुत ही दुर्लभ बात होती है और आमतौर पर इसका मतलब गर्भावस्था नहीं बल्कि किसी मेडिकल समस्या से होता है. इसका सबसे सामान्य वजह टेस्टिकलर कैंसर (Testicular Cancer) है. कुछ जर्म सेल ट्यूमर hCG हॉर्मोन बनाते हैं, जो पेशाब में आ जाता है और होम प्रेग्नेंसी टेस्ट को पॉजिटिव दिखा सकता है. 2024 के एक अध्ययन में बताया गया है कि मूत्र से प्रेग्नेंसी टेस्ट करना पुरुषों में टेस्टिकलर कैंसर के शुरुआती संकेत दे सकता है, जब तक कि ब्लड टेस्ट न हो जाए. इसके अलावा कुछ और भी कम सामान्य कारण हो सकते हैं जैसे कि लिवर, पेट या फेफड़ों के ट्यूमर के संकेत दे सकता है. कुछ दवाइयां जो हॉर्मोन स्तर को प्रभावित करती हैं, उसका भी यह संकेत हो सकता है. कई बार किट में खराबी की वजह से भी यह पॉजिटिव हो सकता है.
टेस्टिकुलर कैंसर के संकेत
अगर किसी पुरुष में प्रेग्नेंसी किट पॉजिटिव आता है और इसके साथ कुछ और संकेत उभर रहे हैं तो अवश्य डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. जैसे कि यदि एक या दोनों अंडकोष (Testicles) में गांठ या सूजन होना, अंडकोष में भारीपन या असुविधा महसूस होना, अचानक अंडकोष के आकार में बदलाव आना, निचले पेट या पीठ में धीमी दर्द होना आदि जैसे लक्षण दिखें तो यह टेस्टिकुलर कैंसर की ओर इशारा है. अगर ये लक्षण पॉजिटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट के साथ दिखें तो तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए.
Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-can-man-be-pregnant-what-is-the-meaning-of-positive-pregnancy-test-result-in-man-9626218.html