Home Lifestyle Health क्या है कपिंग थेरेपी? अकड़न से लेकर कमर दर्द तक मिनटों में...

क्या है कपिंग थेरेपी? अकड़न से लेकर कमर दर्द तक मिनटों में पाएं आराम, जानें एक्सपर्ट की सलाह

0


Agency:Bharat.one Madhya Pradesh

Last Updated:

Cupping Therapy ke Fayde: कप थेरेपी एक प्रभावी उपाय है, जो दर्द और शरीर की अकड़न से राहत दिलाता है. 18 से 55 साल के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं, चलिए जानते हैं ये है क्या और इसका कैेसे इस्तेमाल होता है.

X

जानकारी देते एक्सपर्ट डॉक्टर दामिनी जांगड़े 

हाइलाइट्स

  • कप थेरेपी से दर्द और अकड़न में राहत मिलती है।
  • 18 से 55 साल के लोग कप थेरेपी करवा सकते हैं।
  • कप थेरेपी दो प्रकार की होती है: वेट और ड्राई थेरेपी।

बुरहानपुर. यदि आप भी लंबे समय से घुटने का दर्द कमर के दर्द गर्दन के दर्द पीठ के दर्द या आपके बदन में अकड़न की समस्या से आप परेशान हैं, तो आप कप थेरेपी कर के स्वस्थ हो सकते हैं. एक्सपर्ट थेरेपी डॉक्टर दामिनी जांगड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब आधा दर्जन बीमारियों में कप थेरेपी काम करती है. कप थेरेपी दो प्रकार की होती है, एक वेट थैरेपी होती है और एक ड्राई थेरेपी होती है. इन दो थेरेपी के माध्यम से दर्दों को दूर करने का काम किया जाता है. 18 साल की उम्र से लेकर 55 साल की उम्र के लोग यह करवा सकते हैं. थेरेपी 15 दिन में एक बार करने से भी आपको आराम मिल सकता है. आप इसको रोज भी करवा सकते हैं कप थेरेपी के माध्यम से अपने शरीर में जमा हुआ गंदा ब्लड भी बाहर निकलता है.

एक्सपर्ट डॉक्टर ने दी जानकारी
Bharat.one की टीम ने फिजियोथैरेपी एक्सपर्ट तीन साल का अनुभव रखने वाली डॉक्टर दामिनी जांगड़े से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं श्री गोविंद फार्मेसी इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में स्थित है यहां पर कप थेरेपी करती हु. कब थेरेपी अभी फिलहाल में मेरे द्वारा दो प्रकार से की जाती है. जिसमें एक वेट थैरेपी होती है और दूसरे ड्राई थेरेपी होती है यह दोनों थेरेपी के माध्यम से दर्द को दूर करने का काम किया जाता है. कई प्रकार के दर्द इससे दूर हो जाते हैं और यदि आप भी कप थैरेपी करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 साल से लेकर तो 55 साल की होना चाहिए.

आधा दर्जन बीमारियों में काम आती है यह थैरेपी 
यह थेरेपी आधा दर्जन बीमारियों में काम करती है जैसे कमर का दर्द घुटने का दर्द पीठ का दर्द हाथ का दर्द बदन में अकड़न या आप जिम जा रहे हैं तो आपकी कोई नस खिंचा गई है तो उसमें भी यह थैरेपी काम करती है. ड्राई थेरेपी में केवल कप लगाए जाते हैं और वेट थेरेपी में ब्लड शरीर का गंदा बाहर निकाल दिया जाता है.

homelifestyle

क्या है कपिंग थेरेपी? अकड़न से लेकर कमर दर्द तक मिनटों में पाएं आराम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-is-cupping-therapy-benefits-in-quick-relief-from-stiffness-waist-and-back-pain-know-expert-opinion-local18-ws-b-8997392.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version