Home Lifestyle Health खुशखबरी: अब ग्रामीणों को इलाज के लिए नहीं होगा भटकना, यहां होगा...

खुशखबरी: अब ग्रामीणों को इलाज के लिए नहीं होगा भटकना, यहां होगा फ्री में इलाज

0


कन्नौज: यूपी में कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा जल्द मिलने लगेगी. यहां ब्लॉक क्षेत्र में 11 ग्राम पंचायतों में नए स्वास्थ्य केंद्र शुरू किए जाएंगे. जहां पर मरीजों को दवाएं देने के साथ गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण के अलावा कुछ जगह पर प्रसव की सुविधा भी शुरू कराई जाएगी. करीब 80,000 से ज्यादा इन 11 ग्राम पंचायत के लोगों को अब कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. उनके ही गांव में उनको यह स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी. यह सभी सुविधा नि:शुल्क होंगी.

जाने कहां-कहां खुलेंगे स्वास्थ्य केंद्र
उमर्दा क्षेत्र के फिरोजपुर, परसरा मऊ, तिलसरा, त्रिमुखा, ककरघाट, पुरानी ठठीया बहीसुरिया, सखौली सिरिसा,बेहरापुर गैसापुर गांव में नए स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे. ऐसे में इन 11 ग्राम पंचायतों की करीब 80,000 की आबादी को बड़ी सहूलियत मिलेगी.

जानें क्या बोले प्रभारी
वहीं, Bharat.one से बात करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिर्वा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा बताते हैं कि उप केंद्र खुलने से ग्रामीणों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. इसमें सीएचओ और एएनएम की निगरानी गांव में रहेगी मरीजों को दवाएं और गर्भवती महिलाओं को उचित उपचार यहां पर मिल सकेगा. साथ ही यहां पर बच्चों को टीकाकरण भी किया जाएगा और अब ग्रामीणों को कहीं और भड़काने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें उनके ही क्षेत्र में बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. यहां पर होने वाला इलाज और दवाएं फ्री में मिलेंगी.

जानें क्या बोले फार्मासिस्ट
Bharat.one से बात करते हुए चीफ फार्मासिस्ट एसपी राजपूत बताते हैं कि किराए के मकान में स्वास्थ्य केंद्र संचालित करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उपकरण आ चुका है. जिसमें मरीज के लिए बेड, आलमारी ड्रेसिंग ट्रे, फ्रिज, फर्नीचर, प्रसव टेबल समय दवाओं का स्टॉक भी आ चुका है. जल्द ही यहां पर ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोगों को इलाज की सुविधा मिलने लगेगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-tirva-community-health-center-kannauj-villagers-not-wander-treatment-treatment-free-local18-8689045.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version