Home Lifestyle Health जिस मर्द के पास है यह चीज वे होंगे दीर्घायु, लंबा जीवन...

जिस मर्द के पास है यह चीज वे होंगे दीर्घायु, लंबा जीवन का राज छुपा है इसमें, खुश भी रहते हैं

0


Last Updated:

Man Long Life: एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि बेहतर गुणवत्ता वाले स्पर्म मर्दों को लंबी उम्र देता है. इतना ही नहीं स्पर्म की बेहतर क्वालिटी वाले मर्द खुश भी ज्यादा रहते हैं.

जिस मर्द के पास है यह चीज वे होंगे दीर्घायु, लंबा जीवन का राज छुपा है इसमें

चलते समय ये गलतियां न करें.

Man Long Life: कौन कितनी आयु तक जीवित रहेगा, इसे कौन बता सकता है. लेकिन अगर आपके शरीर के महत्वपूर्ण अंग हार्ट, लंग्स, किडनी, लिवर मजबूत है और कोई अनहोनी नहीं होने वाली है तो ऐसे व्यक्ति के ज्यादा दिनों तक जीवित रहने की संभावना ज्यादा होती है. इसके लिए आपका खान-पान और लाइफस्टाइल भी हेल्दी होना चाहिए. पर वैज्ञानिक विज्ञान के आधार पर कुछ सटीक भविष्यवाणी भी करते हैं जिससे किसी व्यक्ति के दीर्घायु होने की उम्मीद जताई जाती है. इसी तरह एक नए स्टडी में यह बात सामने आई है कि जिस मर्द के स्पर्म यानी शुक्राणुओं की गुणवत्ता अच्छी होती है और कम गुणवत्ता वाले पुरुषों की तुलना में ज्यादा दिनों तक जिंदा रहते हैं.

50 सालों के दौरान स्पर्म की गुणवत्ता का विश्लेषण
ह्यूमन रिप्रोडक्शन जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि पिछले 50 सालों के दौरान 80 हजार पुरुषों के स्पर्म की गुणवत्ता और उसके विश्लेषण के आधार पर पाया गया है कि जिन पुरुषों में स्पर्म की गुणवत्ता अच्छी थी वे पुरुष औसतन तीन से चार साल तक ज्यादा जीवित रहे. उनके जीवन के गुणवत्ता भी अच्छी थी. अध्ययन के मुताबिक अगर पुरुष के स्पर्म की मोटेलिटी या चलनता बेहतरी होती है तो वह व्यक्ति ज्यादा दिनों तक जीवित रहते हैं. मोटेलिटी का मतलब स्पर्म गतिशील है और उसमें तैरकर आगे बढ़ने की क्षमता ज्यादा होती है. जब वह तेज गति से तैर कर आगे बढ़ता तभी वह अंडाणु के साथ निषेचन कर पाता है. अध्ययन में पाया गया कि अगर अच्छी गतिशीलता वाले 12 करोड़ तक स्पर्म जिस पुरुष में होता है वह दीर्घायु होते हैं.

औसतन 2.7 साल ज्यादा जीते हैं ऐसे पुरुष
यह अध्ययन कोपेनहेगेन, डेनमार्क में कोपेनहेगेन यूनिवर्सिटी अस्पातल के प्रोफेसर डॉ. लर्के प्रिसकॉर्न के नेतृत्व में किया गया है. इस अध्ययन में 1965 से 2015 के बीच फर्टिलिटी का इलाज कराने के लिए आने वाले पुरुषों के स्पर्म का विश्लेषण किया गया. इसमें स्पर्म की संख्या, स्पर्म का कंस्ट्रेशन, स्पर्म का वॉल्यूम, मोटेलिटी सबका अध्ययन किया गया. इनके एजुकेशन लेवल और मेडिकल हिस्ट्री के बारे में भी जानकारी हासिल की. डॉ. प्रिसकॉर्न ने बताया कि हम यह देखना चाहते थे कि लोगों की जीवन की गुणवत्ता में स्पर्म की गुणवत्ता का कितना महत्व है. आखिरकार अध्ययन से पता चला कि जिस पुरुष में स्पर्म की गुणवत्ता अच्छी होती है, उसका जीवन भी अच्छा होता है. कई मानदंडो पर जीवन की गुणवत्ता बेहतर बनती है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि स्पर्म की क्वालिटी किस तरह आयु की बढ़ाती है लेकिन अच्छी गुणवत्तापूर्ण स्पर्म वाले व्यक्ति औसतन 2.7 साल ज्यादा जीते हैं.

homelifestyle

जिस मर्द के पास है यह चीज वे होंगे दीर्घायु, लंबा जीवन का राज छुपा है इसमें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-man-who-have-better-sperm-quality-live-longer-new-study-claims-higher-semen-may-sign-of-happy-life-9081124.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version