Last Updated:
Karela Leaves Benefits: करेले की पत्तियों में ऐसे यौगिक पाए जाते हैं जो प्राकृतिक इंसुलिन की तरह काम करते हैं. ये यौगिक ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
कोरबा. कड़वे स्वाद के लिए जाना जाने वाला करेला, सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ करेले की सब्जी ही नहीं, बल्कि इसकी पत्तियां भी औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं. अक्सर लोग करेले की सब्जी तो खाते हैं, पर इसकी पत्तियों के अनमोल फायदों से अंजान रहते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, ये पत्तियां न केवल डायबिटीज (मधुमेह) नियंत्रण में सहायक हैं, बल्कि कई अन्य बीमारियों से भी बचाव करती हैं. छत्तीसगढ़ राज्य में तो इसकी पत्तियों का साग बड़े चाव से खाया जाता है, जो इसकी क्षेत्रीय लोकप्रियता और पारंपरिक उपयोग को दर्शाता है.
पाचन तंत्र के लिए भी बेहद लाभकारी
डायबिटीज के अलावा, करेले की पत्तियां पाचन तंत्र के लिए भी बेहद लाभकारी मानी जाती हैं. इनमें मौजूद फाइबर कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है और पेट को साफ रखने में मदद करता है. यह आंतों की गति को सामान्य बनाता है, जिससे भोजन का पाचन सुचारु रूप से होता है और शरीर में पोषक तत्वों का अवशोषण बेहतर होता है. स्वस्थ पाचन तंत्र शरीर को कई बीमारियों से बचाता है.
एनीमिया से जूझ रहे लोगों के लिए वरदान
इन पत्तियों का सेवन शरीर को आयरन और फॉलिक एसिड जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व भी प्रदान करता है. ये दोनों ही तत्व हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. एनीमिया से जूझ रहे लोगों के लिए करेले की पत्तियां एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय हो सकती हैं.इसके अतिरिक्त, इनमें विटामिन-ए, विटामिन-सी और विभिन्न एंटीऑक्सीडेंट्स भी प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो शरीर को बीमारियों से लड़ने की शक्ति देते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं.
ऐसे बनाएं केरेल की पत्तियों का साग
करेले की पत्तियों को अपनी डाइट में शामिल करना बहुत आसान है. सबसे लोकप्रिय तरीका इसका साग बनाकर सेवन करना है. आप इन पत्तियों को बारीक काटकर प्याज, लहसुन और थोड़े मसालों के साथ पका सकते हैं. इसका स्वाद थोड़ा कड़वा जरूर होता है, लेकिन स्वास्थ्य लाभों के आगे यह फीका पड़ जाता है. कुछ लोग पत्तियों का रस निकालकर भी पीते हैं, लेकिन साग बनाना एक स्वादिष्ट और पौष्टिक विकल्प है.ध्यान रखें कि इन्हें अच्छे से धोकर ही उपयोग करें.
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-karela-leaves-benefits-for-diabetes-anemia-and-digestion-health-tips-local18-9768184.html
