Home Lifestyle Health ताजगी और सेहत दोनों के लिए, गर्मी में इन सुपरफूड्स को करें...

ताजगी और सेहत दोनों के लिए, गर्मी में इन सुपरफूड्स को करें डाइट में शामिल, एनर्जी से भरा रहेगा शरीर

0


Last Updated:

Summer Diet Plan: गर्मी के मौसम में सेहत बनाए रखने के लिए खानपान पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. वहीं गर्मी के मौसम में सेहत का ख्याल रखने के लिए कुछ सुपरफूड्स को डाइट में शामिल करना चाहिए.

X

अप्रैल में जौ की रोटी बनी सुपरफूड, एक्सपर्ट की सलाह

हाइलाइट्स

  • गर्मी में तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाएं.
  • सत्तू, डोसा, इडली नाश्ते में लें.
  • जौ की रोटी, मूंग दाल, दही फायदेमंद.

सतना. गर्मी के मौसम में लोगों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसमें पेट से लेकर सर्दी, जुखाम तक है. गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोग अपने खानपान में बदलाव करने लगते हैं. अप्रैल की चिलचिलाती धूप में हर कोई ऐसा सुपरफूड ढूंढता है जो स्वादिष्ट, पौष्टिक और आसानी से पचने वाला हो. Bharat.one को सर्टिफाइड डाइटिशियन ममता पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी में सेहत का ख्याल रखने के लिए खानपान पर खास ध्यान देना जरूरी है. इस मौसम में तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाना चाहिए, लेकिन ठोस भोजन के लिए भी सही विकल्प चुनना महत्वपूर्ण है.

सुबह से रात तक हल्का और पौष्टिक आहार  
डाइटिशियन के अनुसार गर्मियों में सुबह के नाश्ते में साउथ इंडियन डिशेज जैसे डोसा, इडली इसके अलावा सत्तू का सेवन बेहतरीन विकल्प है. ये न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि आसानी से पच भी जाते हैं. हैवी, तली हुई और मसालेदार चीजों से परहेज करना चाहिए. अप्रैल का सबसे बेहतरीन सुपरफूड है जौ की रोटी, इसे बनाने के लिए जौ के आटे को गेहूं के आटे के साथ मिलाएं और हल्की-फुल्की रोटी तैयार करें. इसके साथ मूंग की दाल, हरी सब्जियां, दही, रायता या छाछ लेना सेहत के लिए फायदेमंद है.

दोपहर और रात का डाइट प्लान  
दोपहर के भोजन में 2 जौ की रोटी, मूंग की दाल, चावल और दही का कॉम्बिनेशन परफेक्ट है. शाम को मौसमी फलों सेवन करे, रात का खाना हल्का रखें जैसे मूंग दाल की खिचड़ी , जौ की रोटी के साथ सब्जी और सलाद. मौसमी फलों का सेवन भी इस मौसम में शरीर को तरोताजा रखता है. तो इस अप्रैल अपनी सेहत को दें सुपरफूड का साथ और गर्मी को करें आसान!

homelifestyle

ताजगी और सेहत दोनों के लिए, गर्मी में इन सुपरफूड्स को करें डाइट में शामिल

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-follow-these-5-best-diet-plan-for-freshness-and-health-in-summer-season-local18-9141924.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version