Home Lifestyle Health पेड़ के नीचे सोना अच्छा या गलत? इस टाइम सोने से शरीर...

पेड़ के नीचे सोना अच्छा या गलत? इस टाइम सोने से शरीर में जाता है जहर, जानें फैक्ट्स

0


Sleeping under tree is not good for your health: पेड़ हमें ऑक्सीजन देता है. स्कूल में हमें यही ज्ञान दिया गया है, लेकिन बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि रात के समय पेड़ के नीचे सोना सही नहीं है. हालांकि, उनका मतलब अलग अंधविश्वास से जुड़ा है, लेकिन साइंस भी कहता है कि रात में पेड़ के नीचे सोना गलत है. आखिर ऐसा क्यों है? आइए जानते हैं इस खबर में…

पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon Dioxide) को लेकर हमें ऑक्सीजन देता है. ऑक्सीजन की जरूरत हर जीवित चीजों को होती है, वहीं कार्बन डाइऑक्साइड खतरनाक गैस है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात में पेड़ का काम उल्टा हो जाता है. रात में पेड़ ऑक्सीजन नहीं कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ता है, अगर आप रात में खाट लगाकर पेड़ के नीचे सो रहे हैं तो इससे बचना चाहिए. हालांकि कुछ ऐसे पेड़ हैं जो रात में भी ऑक्सीजन देते हैं. आइए जानते हैं इनके नाम…

यह भी पढ़ें: एक ही समझते हैं काली और सफेद मिर्च? ये है बड़ा अंतर, जानें कैसे होता है दोनों का यूज

यह भी पढ़ें: नारियल तेल के ये नुकसान जान गए तो फेंक देंगे सारे डिब्बे, शरीर पर लगाने से पहले 10 बार सोचेंगे, जानें डॉक्टर से…

नीम के नीचे सोना गलत नहीं है, क्योंकि यह रात में भी ऑक्सीजन देता है. इसके अलावा पीपल भी रात में  ऑक्सीजन देता है. घर के बाहर पीपल और नीम का पेड़ लगाना अच्छा है, क्योंकि यह आसपास तक के हवाओं को ताजा रखता है. नीम औषधीय गुणों से भरा है. इसके पत्ते का यूज स्किन और हेयर के लिए किया जाता है. इसके अलावा पीपल भी औषधीय गुणों से भरपूर होता है. पीपल के पत्तों में आयरन, मैग्नीज, कॉपर, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व होते हैं. पीपल के पत्तों को उबालकर पीने से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है और दिल का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है. 


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-sleeping-under-a-tree-is-not-good-at-this-time-know-science-facts-8700940.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version