Home Lifestyle Health बच्चा सो जाए तो जरूर करें ये 5 काम, यशस्वी-तेजस्वी और दीर्घायु...

बच्चा सो जाए तो जरूर करें ये 5 काम, यशस्वी-तेजस्वी और दीर्घायु होगा बेबी, मेंटल ग्रोथ में भी आएगा पॉजिटिव बदलाव

0


Last Updated:

Child Care Tips: वायरल वीडियो के मुताबिक, यदि आप चाहते हैं कि बच्चे की मेंटल ग्रोथ अच्छी हो. सोंचने-समझने की क्षमता भी डबल हो… ऐसे में मां को बच्चे प्रति स्नेह दिखाते हुए कुछ काम जरूर करना चाहिए. आइए जानते है…और पढ़ें

बच्चा सो जाए तो जरूर करें ये 5 काम, यशस्वी-तेजस्वी और दीर्घायु होगा बेबी

मां के इन 5 काम करने से बच्चे की मेंटल हेल्थ में होती है पॉजिटिव ग्रोथ.

हाइलाइट्स

  • सोते समय बच्चे का सब कॉन्सियस माइंड एक्टिव बना रहता है.
  • उस दौरान कही गई पॉजिटिव बातें बच्चे के मेंटल ग्रोथ के लिए अच्छी हैं
  • मां को बच्चे के सिर पर प्यार से हाथ फेरते हुए अच्छी बातें बोलनी चाहिए.

Child Care Tips: जब बच्चे सो जाते हैं तब उनका सब कॉन्सियस माइंड (Sub Concious mind) एक्टिव रहता है. इस समय बच्चे के सब कॉन्सियस माइंड डाली गई पॉजिटिव बातें बच्चे के सकारात्मक मानसिक विकास के लिए बहुत ज्यादा मददगार होती हैं. इसलिए जब आपका बच्चा सो जाए तब सिर पर प्यार से हाथ फेरते हुए उसके कानों में कुछ अच्छी बातें बोलनी चाहिए. ऐसा करने से बच्चे की मेंटल ग्रोथ में काफी सकारात्मक बदलाव आएंगे. साथ ही, सोंचने-समझने की क्षमता बढ़ती है. अब सवाल है कि आखिर बच्चे को बुद्धिमान बनाने के लिए क्या करें? किन उपायों से बच्चा होगा समझदार? आइए जानते हैं इस बारे में-

वायरल वीडियो के मुताबिक, यदि आप चाहते हैं कि बच्चे की मेंटल ग्रोथ अच्छी हो. सोंचने-समझने की क्षमता भी डबल हो… ऐसे में मां को बच्चे प्रति स्नेह दिखाते हुए कुछ काम जरूर करना चाहिए. इन कामों को करने से आपको जल्द पॉजिटिव बदलाव देखने को मिल सकता है.

बच्चे के सोने पर मां के इन कामों से दिखेगा अच्छा रिजल्ट

  1. मेरा बच्चा एकदम स्वस्थ्य और खुश है. ये शब्द सुनने में बेशक आपको साधारण लगें, लेकिन बच्चे का माइंड इसे कैच कर लेता है.
  2. मेरा बच्चा बिलकुल भी जिद नहीं करता है. बच्चे के सोने पर उसके सिर पर हाथ फेरते हुए ऐसा करने से बच्चे में मासूमियत आती है.
  3. मेरा बच्चा मम्मी-पापा की बात हमेशा सुनता है. बच्चे के सोते समय ऐसा बोलने से उसमें ईमानदारी और परोपकारी बढ़ती है.
  4. मेरा बच्चा दुनिया का सबसे खुशनसीब बच्चा है. इन गोल्डन वर्ड को बोलने से बच्चे में कॉन्फिडेंट लेवल बढ़ता है.
  5. मेरा बच्चा आयुष्मान है, यशस्वी है, तेजस्वी है और दीर्घायु है. सोते समय ऐसा बोलने से बच्चे में अच्छे गुण आते हैं.
  6. इसके अलावा, आप अपने बच्चे को जैसा बनाना चाहते हैं वैसी बातें बोल सकते हैं.

ठंड में बच्चे का ऐसे रखें ख्याल

डॉक्टर के मुताबिक, ठंड में नवजात शिशुओं को सबसे ज्यादा हाइपोथर्मिया का खतरा रहता है. इस स्थिति में नवजात के शरीर का तापमान कम होने लगता है. ऐसे में बच्चे के शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए उसे पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहनाने चाहिए. साथ ही बच्चे के पैर-हाथ और सिर को ढककर रखें.

homelifestyle

बच्चा सो जाए तो जरूर करें ये 5 काम, यशस्वी-तेजस्वी और दीर्घायु होगा बेबी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-these-5-goldel-word-improve-child-mental-growth-must-follow-mother-for-positive-reinforcement-in-children-9019415.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version