Home Lifestyle Health महिलाओं की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद न कर दे यह बीमारी! लक्षण सामान्य...

महिलाओं की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद न कर दे यह बीमारी! लक्षण सामान्य पर अनदेखी हो सकती घातक, डॉक्टर से जानें कारण-बचाव

0


Last Updated:

Vaginitis Symptoms And Prevention: महिलाओं में वैजिनाइटिस एक सामान्य संक्रमण है, जो बैक्टीरिया, फंगल इंफेक्शन और वायरस से होता है. लक्षणों में खुजली, दर्द और असामान्य डिस्चार्ज शामिल हैं. डॉक्टर से जानें बीमारी…और पढ़ें

महिलाओं की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद न कर दे यह बीमारी! जानें लक्षण, कारण और बचाव

महिलाओं की शादीशुदा जिंदगी बिगाड़ सकती है ये बीमारी. (Canva)

हाइलाइट्स

  • वैजिनाइटिस एक सामान्य संक्रमण है, जो बैक्टीरिया, फंगल और वायरस से होता है.
  • लक्षणों में खुजली, दर्द और असामान्य डिस्चार्ज शामिल हैं.
  • सुरक्षित यौन संबंध और स्वच्छता से बचाव संभव है.

Vaginitis Symptoms And Prevention: आज के समय में जैसी हमारी दिनचर्या है उसमें कई गंभीर बीमारियों का होना आम है. खासतौर पर महिलाओं के लिए. जी हां, महिलाओं में तमाम ऐसी बीमारियों का जोखिम बढ़ता है, जिनकी अनदेखी जान पर भारी पड़ सकती है. वैजाइनल से जुड़ी वैजिनाइटिस ऐसी ही बीमारियों में से एक है. इसे वुल्वोवाजिनाइटिस भी कहा जाता है, यह एक तरह का वैजाइनल इंफेक्शन है. इस समस्या में महिलाओं को योनि में खुजली, दर्द और सामान्य से अधिक वाइट या ग्रीन डिस्चार्ज हो सकता है.

वैजिनाइटिस की समस्या कई बार मेल पार्टनर से भी हो सकता है. डॉक्टर की मानें तो यदि समय रहते इसका इलाज न हो तो इनफर्टिलिटी का भी शिकार हो सकती हैं. अब सवाल है कि आखिर वैजिनाइटिस क्या है? वैजिनाइटिस किन कारणों से होता है? इसके लक्षण और उपचार क्या हैं? इस बारे में Bharat.one को बता रही हैं राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट एवं सर्जन डॉ. शशि शुक्ला-

वैजिनाइटिस के लिए पार्टनर भी हो सकता जिम्मेदार

डॉ. शुक्ला बताती हैं कि, वैजिनाइटिस योनि में होने वाला एक तरह का संक्रमण है, जो बैक्टीरिया, फंगल इंफेक्शन और वायरस की वजह से हो सकता है. यह परेशानी सेक्सुअली एक्टिव होने से जुड़ी है. कई महिलाओं को यह दिक्कत उनके मेल पार्टनर से भी हो सकती है. वैसे तो ये परेशानी किसी भी महिला को सकती है. लेकिन, उन महिलाओं में अधिक देखी जाती है, जिसके मल्टीपल पार्टनर होते हैं. अगर समय रहते इस समस्या का इलाज नहीं किया जाता है, तो यह गंभीर रूप ले सकती है.

किन कारणों से होता है वैजिनाइटिस?

वैजिनाइटिस की समस्या इंफेक्शन की वजह से हो सकती है. इन इंफेक्शनों में कैंडिडिआसिस, बैक्टीरियल वेजिनोसिस और ट्राइकोमोनिएसिस जैसे संक्रमण शामिल हैं. इसके अलावा यह बीमारी एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी, इंफेक्शन, कंडोम और टेम्पोन के इस्तेमाल, साबुन, क्रीम और स्प्रे जैसी चीजों के इस्तेमाल से भी सकता है.

वैजिनाइटिस के लक्षण क्या है?

वैजिनाइटिस की समस्या होने पर कई तरह के लक्षण नजर आने लगते हैं, जिनमें, योनि में गंभीर जलन, जरूरत से ज्यादा वाइट डिस्चार्ज, वजाइना में सूजन, पेशाब करते समय दर्द, शारीरिक संबंध बनाते समय परेशानी और योनि से दुर्गंध जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.

वैजिनाइटिस से कैसे करें बचाव?

  • इस गंभीर समस्या से बचने के लिए केमिकल वाले और सुगंधित टैम्पोन, पैड और साबुन जैसी चीजों का इस्तेमाल उस एरिया में करने से बचें.
  • नहाते वक्‍त वेजाइना की ही सफाई करें. बार बार साफाई कर बचें. यदि वेजाइनल संक्रमण है तो Douching से ठीक नहीं किया जा सकता.
  • नहाते समय वजाइना की साफ पानी से सफाई करें. साथ ही कॉटन की अंडरवियर पहनें. इससे वजाइना का एरिया ड्राई रहेगा और संक्रमण नहीं फैलेगा.
  • इस समस्या से बचने के लिए सुरक्षित यौन संबंध बनाना चाहिए और लेटेक्‍स कांडोम का उपयोग करना चाहिए. इससे संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है.

वैजिनाइटिस की रोकथाम

  • बैक्‍टीरियल वेजिनोसिस का इलाज निर्धारित एंटीबायोटिक्‍स या क्रीम और जैल द्वारा किया जा सकता है.
  • खमीर संक्रमण का इलाज आमतौर पर एंटिफंगल क्रीम या मौखिक गोलियों के द्वारा किया जाता है.
  • यदि हार्मोनल परिवर्तन वैजिनाइटिस को कारण हैं तो इस परिस्थिति में एस्‍ट्रोजेन क्रीम से इलाज किया जाता है.
  • यदि दवा बंद करने के बाद फिर से हो जाते हैं तो आप तुरंत ही डॉक्‍टर का परामर्श लेकर ट्रीटमेंट चालू करें.

homelifestyle

महिलाओं की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद न कर दे यह बीमारी! जानें लक्षण, कारण और बचाव


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/women-special-vaginitis-is-very-dengurous-for-women-doctor-shashi-shukla-say-symptoms-causes-and-prevention-tips-in-hindi-9120361.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version