Home Lifestyle Health मेल फर्टिलिटी को बर्बाद कर रहा एयर पॉल्यूशन, तो महिलाओं को इस...

मेल फर्टिलिटी को बर्बाद कर रहा एयर पॉल्यूशन, तो महिलाओं को इस चीज से खतरा, नई स्टडी में खुलासा

0


Pollution Effects on Male & Female Fertility: आज के दौर में प्रदूषण का कहर इतना बढ़ गया है कि इससे पुरुष और महिलाओं की फर्टिलिटी बर्बाद होने लगी है. हवा से लेकर पानी तक जहरीले तत्वों ने लोगों की जिंदगी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. एक हालिया स्टडी में खुलासा हुआ है कि हवा में घुला जहर पुरुषों की फर्टिलिटी में गिरावट की वजह बन रहा है, तो सड़कों पर दौड़ रहे वाहन महिलाओं की फर्टिलिटी को बर्बाद कर रहे हैं. इस स्टडी में फर्टिलिटी को लेकर कई ऐसी बातें सामने आई हैं, जिसने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है.

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि एयर पॉल्यूशन पुरुषों की प्रजनन क्षमता यानी फर्टिलिटी को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है, जबकि महिलाओं की फर्टिलिटी के लिए इतना ही खतरनाक शोर यानी नॉइस पॉल्यूशन है. वायु प्रदूषण का असर पुरुषों की फर्टिलिटी पर काफी गहरा होता है. हवा में मौजूद पार्टिकुलेट मैटर (PM) और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) पुरुषों के स्पर्म क्वालिटी और स्पर्म काउंट कम कर सकते हैं. यह भी पता चला है कि जहरीली हवा के संपर्क में आने से शुक्राणुओं की गति, आकार और संख्या में गिरावट होती है.

शोधकर्ताओं की मानें तो प्रदूषित हवा में सांस लेने से पुरुषों की हार्मोनल प्रणाली प्रभावित होती है, जिससे स्पर्म प्रोडक्शन, काउंट और क्वालिटी पर असर पड़ता है. लंबे समय तक एयर पॉल्यूशन के संपर्क में रहने से पुरुषों में हार्मोनल इंबैलेंस और रिप्रोडक्टिव प्रॉब्लम्स पैदा हो सकती हैं. दूसरी तरफ शोर प्रदूषण का महिलाओं की फर्टिलिटी पर गंभीर असर पड़ता है. लगातार और तेज ध्वनि प्रदूषण महिलाओं की हार्मोनल प्रणाली को प्रभावित कर सकते हैं. शोर के कारण महिलाओं में कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) का स्तर बढ़ सकता है, जो हार्मोनल असंतुलन और रिप्रोडक्टिव समस्याओं का कारण बन सकता है.

शोर प्रदूषण महिलाओं के पीरियड्स को प्रभावित करता है, जिससे इररेगुलर पीरियड और अत्यधिक ब्लीडिंग जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. उच्च स्तर के शोर प्रदूषण से प्रेग्नेंसी में भी कठिनाई आ सकती है और गर्भावस्था के दौरान तनाव और चिंता बढ़ सकती है. इससे रिप्रोडक्टिव हेल्थ बुरी तरह प्रभावित हो सकती है. इस स्टडी के परिणाम बताते हैं कि एयर और नॉइस पॉल्यूशन दोनों ही रिप्रोडक्टिव हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकते हैं. इस अध्ययन का रिजल्ट पॉल्यूशन के खतरनाक असर को दिखाता है. एक्सपर्ट्स ने लोगों को इनफर्टिलिटी से बचने के लिए पॉल्यूशन से बचने की कोशिश करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- चींटी के बराबर होता है इस फल का साइज ! एक उंगली पर रख लेंगे सैकड़ों पीस, सब्जी बनाकर खाते हैं लोग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-air-pollution-declining-male-fertility-similarly-noise-harm-women-fertility-new-study-finds-8662010.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version