Home Lifestyle Health वैज्ञानिकों ने बनाई शराब की लत छुड़ाने वाली दवा ! एक गोली...

वैज्ञानिकों ने बनाई शराब की लत छुड़ाने वाली दवा ! एक गोली से ही दिखने लगेगा कमाल, कीमत सिर्फ इतनी

0


Pill To Reduce Alcohol Addiction: पूरी दुनिया में शराब पीने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. एक बार किसी को शराब पीने की लत लग जाए, तो इस एडिक्शन से छुटकारा पाना नामुमकिन सा हो जाता है. शराब में अल्कोहल होता है, जो शरीर के लिए बेहद खतरनाक होता है और कई जानलेवा बीमारियों की वजह बन सकता है. हालांकि अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा तैयार की है, जिसे खाने से शराब की लत से छुटकारा मिल सकता है. लोग इसे चमत्कारी गोली मान रहे हैं और हर जगह इसकी चर्चा हो रही है. चलिए जानते हैं कि यह दवा कैसे काम करती है और इसकी कीमत कितनी है.

ब्रिटिश वेबसाइट द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक शराब की लत छुड़ाने के लिए तैयारी की गई गोली का नाम नाल्ट्रेक्सोन (naltrexone) है, जिसका उपयोग शराब समेत कई नशीली चीजों की क्रेविंग कंट्रोल करने के लिए किया जाता है. वैज्ञानिकों की मानें तो अगर शराब पीने से 1 घंटा पहले इस दवा को खा लिया जाए, तो बड़े से बड़े शराबी भी बेहद कम मात्रा में ही शराब पिएंगे, क्योंकि अल्कोहल पीने का मन ही नहीं करेगा. दावा किया जा रहा है कि यह गोली शराब की लत छुड़ाने में बेहद कारगर हो सकती है, क्योंकि यह लोगों की नशे की लालसा (euphoria) से लड़ने में मदद कर सकती है.

कैसे काम करती है यह गोली?

एक्सपर्ट्स की मानें तो इस गोली का मुख्य काम ब्रेन में उन सिग्नल्स को प्रभावित करना है, जो शराब की लालसा को कंट्रोल करते हैं. यह गोली शरीर में डोपामाइन लेवल को बैंलेस करने में मदद करती है, जिससे व्यक्ति को शराब पीने की इच्छा कम होती है. यह एक न्यूरोकैमिकल प्रक्रिया है, जो व्यक्ति को बिना शराब के भी संतोष का अनुभव करा सकती है. यह शराब की लत को कंट्रोल करती है, जिससे लोगों की मेंटल हेल्थ में सुधार हो जाता है. इस गोली से लोगों का वजन भी कम हो सकता है, जिसकी वजह से इसे ‘ओजेम्पिक फॉर ड्रिंकिंग’ कहा जा रहा है. ओजेम्पिक वेट लॉस की लोकप्रिय दवा है.

कितनी है इस गोली की कीमत?

अगर कीमत की बात करें, तो इस गोली का प्राइस करीब 300 रुपये है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह गोली दिन में एक बार ली जाती है और इसका असर होने में कुछ सप्ताह का वक्त लग सकता है. इस चमत्कारी गोली ने शराब की लत से जूझ रहे लोगों के लिए एक नई आशा जगाई है. हालांकि इस दवा को लेकर सावधानी बरतना भी जरूरी है. इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. ऐसे में लोगों को इस दवा का इस्तेमाल केवल डॉक्टर की सलाह पर ही लेना चाहिए. अपनी मर्जी से यह दवा लेना नुकसानदायक हो सकता है.

शराब से हर साल 30 लाख मौतें: WHO

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने साल 2023 में शराब से जुड़े डिसऑर्डर और अल्कोहल एडिक्शन से राहत पाने के लिए एकैम्प्रोसेट और नाल्ट्रेक्सोन दवाओं की सिफारिश की थी. डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों की मानें तो शराब पीने से हर साल विश्व में 30 लाख लोगों की जान चली जाती है और करोड़ों लोगों की सेहत खराब हो जाती है. एक अनुमान के अनुसार दुनियाभर में लगभग 30 करोड़ लोग शराब से जुड़े डिसऑर्डर का शिकार हो चुके हैं. इनमें से 15 करोड़ लोग शराब पर निर्भर हो गए हैं और उन्हें इसका भयंकर एडिक्शन हो चुका है. शराब कैंसर समेत कई जानलेवा बीमारियों की वजह बन सकती है.

यह भी पढ़ें- न दवा-गोली न एक्सरसाइज, मिल गया वजन घटाने का सबसे आसान तरीका ! फ्री में यूं बने स्लिम-ट्रिम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-this-miracle-pill-can-reduce-alcohol-addiction-quickly-naltrexone-pill-all-about-ozempic-for-drinkers-in-hindi-8778898.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version