Home Lifestyle Health सड़क के गड्ढे गाड़ियों के लिए ही नहीं, हमारी सेहत के लिए...

सड़क के गड्ढे गाड़ियों के लिए ही नहीं, हमारी सेहत के लिए भी डेंजर…हड्डी तो तोड़ ही रहे, पकड़ रहा ये घातक रोग

0


Last Updated:

Health Tips : अगर आप भी किसी ऐसी सड़क से अक्सर गुजरते हैं, जिस पर काफी गड्ढे हैं तो सावधान हो जाएं. सड़क पर बने ये छोटे-बड़े गड्ढे सिर्फ गाड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि हमारी सेहत के लिए भी खतरनाक हैं.

अलीगढ़. अगर आप भी ऐसे किसी रास्ते से अक्सर गुजरते हैं, जहां सड़क पर काफी गड्ढे हैं तो सावधान हो जाएं. सड़क पर बने छोटे-बड़े गड्ढे सिर्फ गाड़ियों को ही नहीं, बल्कि हमारी सेहत को भी गहरा नुकसान पहुंचाते हैं. यह गड्ढे खासकर कमर और रीढ़ की हड्डी पर बुरा असर डालते हैं, जिससे कमर दर्द, डिस्क की समस्या और यहां तक कि हड्डी टूटने जैसी गंभीर परेशानी भी हो सकती है. इस बारे में Bharat.one ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक विभाग में तैनात डॉ. फजल उर रहमान से बात की.

छोटे झटके, बड़ी समस्या

डॉ. फैसल बताते हैं कि सड़क के गड्ढे सिर्फ गाड़ियों को ही नुकसान नहीं पहुंचाते, बल्कि हमारी सेहत के लिए भी काल हैं. जिस तरह खराब सड़क हादसे की बड़ी वजह होती है, वैसे ही कमर और रीढ़ की हड्डियों के लिए भी खतरनाक है, खासकर स्कूटी और बाइक सवारों के लिए. इन लोगों में सबसे ज्यादा असर बुजुर्ग और बच्चों पर पड़ता है, जो रोज ऐसी सड़क से जाते हैं. यात्रा के दौरान वाहन हिलते हैं जिससे छोटे-छोटे झटके लगने आम हैं. लगातार ऐसा होने से कमर दर्द, रीढ़ की हड्डी, गर्दन में दर्द और डिस्क की समस्या हो जाती है.

गड़बड़ा जाता है हार्मोनल रिलीज

डॉ. फजल का कहना है कि इससे घुटनों, कुल्हे और टखनो पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे अर्थराइटिस जैसी समस्या जल्दी घेरती है. अगर सड़क में बड़े गड्ढे हैं तो इससे अचानक से जोरदार झटका लगता है. कभी-कभी इस वजह से एकदम ब्रेक लगानी पड़ती है. इसका इफेक्ट रीढ़ की हड्डी में चोट लगने जैसा होता है. इसे विप्लेस इंजरी कहते हैं जो हड्डी टूटने तक का कारण भी बन सकती है. डॉ. फजल बताते हैं कि अगर किसी को पहले से कमर दर्द, गर्दन दर्द या रीढ़ की हड्डी में परेशानी है तो इससे दिक्कत बढ़ जाती है. यहां तक की गर्भवती महिलाओं में प्रेग्नेंसी के दौरान रिलेक्सन हार्मोन रिलीज होता है, लेकिन इन गड्ढों की वजह से इस हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है. इससे गर्भवती महिलाओं को उसका काफी नुकसान पहुंचता है. कभी-कभी तो इस वजह से गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी वक्त से पहले भी हो जाती है. इसीलिए गर्भवती महिलाओं को खराब सड़कों पर यात्रा करने से बचना चाहिए.

अगर गुजरना ही पड़े तो…

डॉ फजल के मुताबिक, अगर इन परेशानियों से बचाना है तो सुरक्षित सड़कों से होकर गुजरें. वाहन को धीमा और गड्ढों से बचा कर चलाएं. अक्सर बरसात के दिनों में पानी भरने से गड्ढे छुप जाते हैं, इसका विशेष ध्यान रखें. बाइक राइडर्स अपने बैठने के तरीके को थोड़ा सही करें. सड़क में गड्ढे से बाइक निकलते हुए सीट से थोड़ा सा उठकर पार करें. अपने मुकाम पर पहुंचकर थोड़ा सा फिजिकल एक्सरसाइज करें. ऐसे रास्ते से जाने के बाद कुछ देर तक झुकने का कोई काम न करें. सीधी स्थिति में रहें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सड़क के गड्ढे कितने डेंजर…हड्डी तो तोड़ ही रहे, पकड़ रहा ये घातक रोग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-problems-caused-by-potholes-on-roads-dangerous-for-health-sadak-ke-gadde-ke-nuksan-local18-9573430.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version