Last Updated:
Makoi Fruit Benifits: खासकर ग्रामीण और जंगली इलाकों में ठंड के दिनों में, झाड़ीनुमा पौधे पर, छोटे-छोटे फल उगा करते हैं. अमूमन लोग इसे जंगली समझते हैं, लेकिन ये ताकत का भंडार माने गए हैं. पेट साफ करने की बेहतरीन दवा के रूप में इनका इस्तेमाल होता है. जानें सब…
Makoi Fruit Benifits. ठंड में सड़क किनारे एक ऐसा फल उगता है, जो देखने में तो बेहद छोटा है, लेकिन इसकी ताकत जबरदस्त है. अमूमन इस फल के फायदे के बारे में लोग नहीं जानते. ये फल मकोईया नाम से जाना जाता है और खेत-जंगल में पाया जाता है. इसे कुछ लोग मुक्कईया या मकोई भी बोलते हैं. हालांकि, अब ये फल अब बाजार में भी बिकता है, लेकिन कम ही लोग इसे रखते हैं. ये फल लगभग 1 महीने ही खाने को मिलता है.
किसान कालीचरण बताते हैं कि छतरपुर के जंगली इलाकों में आज भी यह फल पाया जाता है. यह फल झाड़ीदार पौधे में फलता है. इस झाड़ीदार पौधे में ठंड सीजन में फल आने शुरू हो जाते हैं. कार्तिक माह की शुरुआत में फल आने लगते हैं और नवंबर तक पकने लगते हैं. देवउठनी एकादशी पर इस फल की बहुत डिमांड होती है. बहुत से लोग इसकी चटनी भी बनाकर खाते हैं. ग्रामीण इलाकों में इस फल की आज भी बहुत डिमांड रहती है, जबकि शहरों में लोग इसे कम जानते हैं.
स्वाद में खट्टा-मीठा
कालीचरण बताते हैं, जब मुक्कईया या मकोईया काली पड़ जाती है तो यह खाने में बहुत मीठी लगती है. थोड़ी लाल और काली मुक्कईया स्वाद में खट्टी-मीठी होती है. लेकिन जब ये फल पूरी तरह से काले रंग का हो जाता है तो यह खाने में पौष्टिक और मीठा हो जाता है.
पेट करता साफ़
कालीचरण बताते हैं कि इस जंगली फल को खाने से किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता. ,क्योंकि यह एक मौसमी फल है. मौसम में जो भी फल आते हैं, जो भी सब्जियां आती हैं, वह सब फायदा ही करती हैं. इसको खाने से जिन लोगों को कब्ज की समस्या रहती है या पेट साफ नहीं होता तो इस फल को खाने के बाद उसका पेट एकदम साफ रहता है. आयुर्वेद में भी इसका जिक्र आपको मिल जाएगा.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-makoi-fruit-available-only-for-one-month-in-winter-small-sour-sweet-energy-storehouse-know-benefits-local18-9844636.html
