Last Updated:
Mandi News: सी-बकथोर्न, जिसे हिप्पोफी और छरमा भी कहते हैं, हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है. यह पौधा इंसुलिन रेजिस्टेंस, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड को कम करता है.
इंसुलिन रेजिस्टेंस होगा कम
डॉ ओम राज के अनुसार यह अकेला वेजिटेरियन सोर्स है, जो ओमेगा 3, ओमेगा 6, ओमेगा 7 और ओमेगा 9 देता है. यह दिमाग के विकास और कॉग्निटिव फंक्शन के लिए आवश्यक हैं. इन्हें दिल को हेल्दी रखने में भी मददगार देखा जाता है.
आयुर्वेदिक डॉ के अनुसार बचपन से सिखाया जाता है कि रोज एक सेब खाने से बीमारी दूर रहती हैं. लेकिन यह सेब से 25 गुना ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट देता है . जो बीमारी को दूर रखने के लिए जाने जाते हैं. यह पौधा संतरे से 15 गुना ज्यादा विटामिन सी दे सकता है. यह भी एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जरूरी है. इसके सेवन से स्किन, बाल और चेहरे को हेल्दी रखा जा सकता है.
डॉक्टर ने यह भी बताया कि सी बकथॉर्न के उपयोग के साथ में एक्सरसाइज और डाइट करनी पड़ेगी. शरीर को हेल्दी रखने के लिए लाइफस्टाइल का सही होना बहुत जरूरी है .
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-sea-buckthorn-benefits-boost-immunity-and-heart-health-know-how-to-eat-it-sea-buckthorn-ko-kaise-khaye-local18-ws-kl-9602310.html