Home Lifestyle Health सेहत के लिए अमृत से कम नहीं पौधा, डायबिटीज को जड़ से...

सेहत के लिए अमृत से कम नहीं पौधा, डायबिटीज को जड़ से कर देता है खत्म, जानें उपयोग

0



सनन्दन उपाध्याय/बलिया: आज के इस समय में डायबिटीज की बीमारी तेजी से बढ़ रही है. खराब जीवन शैली के कारण बड़ी संख्या में लोग डायबिटीज की चपेट में आ रहे हैं. बात अगर इसके निदान की हो तो एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है, जो हमेशा के लिए शुगर जैसी गंभीर बीमारियों से निजात दिला सकती है. इस औषधि को गुड़मार के नाम से जाना जाता है.  इस औषधि को लेकर BHU गोल्ड मेडलिस्ट आयुर्वेद एक्सपर्ट क्या बताते हैं कि इसको खाने के बाद गुड़ का मिठास खत्म हो जाता है. इसलिए इसको गुड़मार कहते हैं.

डॉ. अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वो बीएमस और एमडी काशी हिंदू विश्वविद्यालय से किए हैं. बीएमसी के दौरान उन्हें  गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ था. उनके पास लगभग 9 सालों का अनुभव है. उन्होंने  बताया कि आयुर्वेद में शुगर दो प्रकार का होता है. 1- प्रमेह और 2- मधुमेह. अधिकतर शुगर के मरीज प्रमेह की स्थिति में ही चिकित्सक के पास पहुंचते हैं. ऐसे शुगर के मरीज को आराम से ठीक किया जा सकता है.

टाइप 2 की स्थिति में परेशान न हो मरिज…

बहुत से मरीज डाइट और एक्सरसाइज को फॉलो करके ही ठीक हो जाते हैं. अगर इससे ठीक नहीं हो रहे तब मेडिसिन की आवश्यकता पड़ती है. लिवर, मोटापा, कोलेस्ट्रॉल और इंसुलिन यह सब पैथोलॉजी आपस में जुड़े होते हैं. टाइप 2 के मरीज में इंसुलिन कम नहीं बल्कि ज्यादा रहता है. मजे की बात तो ये है इस स्थिति में लोग शुगर की दवा खाने लगते हैं, जो इन्सुलिन लेवल को और बढ़ा देता है.

बस करें ये छोटा काम, शुगर से मिलेगा आजीवन निजात…

निशा, आमलकी, गुड़मार और बनाबा यह चार ड्रग्स शुगर में संजीवनी के समान काम करती है. इसके साथ एक्सरसाइज करने पर परिणाम और बेहतर मिलते हैं. शुगर के मरीज को बार-बार खाने की आदत लग जाती है. गुड़मार का सेवन करने का सबसे बड़ा फायदा जो बार-बार खाने की आदत लगी होती है उसको धीरे-धीरे खत्म करता है. यह इंसुलिन के सेक्रेशन को बढ़ाता है. अगर अच्छी लाइफ स्टाइल और डाइट के साथ गुड़मार, हल्दी और आंवले का सेवन प्रॉपर आयुर्वेदिक चिकित्सक के सलाह से किया जाए तो अंततः शुगर जड़ से खत्म हो जाएगा. चिकित्सक का दावा है कि इस विधि से कई मरीजों को ठीक कर दिया है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-gudmar-plant-is-beneficial-for-diabetes-local18-8926590.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version