Home Lifestyle Health सौंदर्य और स्वास्थ्य का संगम है यह बेल, इसके गुलाबी, लाल और...

सौंदर्य और स्वास्थ्य का संगम है यह बेल, इसके गुलाबी, लाल और सफेद फूल घर को बना देते हैं स्वर्ग

0


Last Updated:

Ganesh Bell Benefits: गणेश बेल को साइप्रस वाइन के नाम से जाना जाता है और यह बागवानी प्रेमियों की पसंदीदा लता है. यह बालकनी, गेट, बाउंड्री और बगीचे को सुंदर बनाती है. गुलाबी, लाल और सफेद फूल किसी भी स्थान को स्वर्ग जैसी सुंदरता देते हैं. नन्ही पत्तियां और फूलों की सजावट मन को मोह लेती है. गर्मियों में इसकी हरियाली आंखों को ठंडक और मन को सुकून देती है.यह वात-पित्त संतुलन में सहायक माना गया है. साथ ही त्वचा संबंधी रोगों में इसके फूल और पत्तियों का उपयोग किया जाता है.

प्रकृति में ऐसे अनेकों पेड़ पौधे पाए जाते हैं जो मानव शरीर के बहुत फायदेमंद होते हैं. ऐसा ही एक पौधा है गणेश बेल, जिसे साइप्रस वाइन कहा जाता है, बागवानी प्रेमियों की पसंदीदा लता है. यह तेजी से फैलने वाली बेल बालकनी, गेट, बाउंड्री और बगीचे को सुंदर बनाने के लिए जाना जाता है. इसके गुलाबी, लाल और सफेद फूल किसी भी स्थान को स्वर्ग जैसी सुंदरता देती है.

इस पौधे की नन्ही पत्तियां फर्न जैसी बारीक और नाजुक होती हैं, जो देखने में अत्यंत आकर्षक लगती हैं. फूलों की सजावट मन मोह लेती है और जब पूरी बेल खिल जाती है तो ऐसा लगता है मानो आसमान से सितारे जमीन पर उतर आए हों. इसका दृश्य मन को सुकून देता है.

गणेश बेल केवल सजावटी नहीं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी लाभकारी है. इसके फूल तितलियों और मधुमक्खियों को आकर्षित करते हैं, जिससे परागण में मदद मिलती है. साथ ही यह मच्छरों से बचाव में भी कारगर मानी जाती है. इस कारण घर-आंगन में इसे लगाना बेहद उपयोगी सिद्ध होता है.

गर्मियों की तपती दोपहर में गणेश बेल की हरियाली और फूल आंखों को ठंडक देते हैं. इसकी छटा देखकर मन प्रसन्न हो उठता है. घर में बैठने वाले को प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव होता है. यह पौधा न केवल स्थान को सजाता है, बल्कि वातावरण को भी शांत और ताजगीपूर्ण बनाता है.

हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. अंजू चौधरी ने बताया कि आयुर्वेदिक दृष्टि से भी गणेश बेल खास महत्व रखती है. इसे वात-पित्त संतुलन में सहायक माना गया है. त्वचा संबंधी रोगों में इसके फूल और पत्तियों का उपयोग किया जाता है. साथ ही यह मानसिक शांति और तनाव कम करने में भी लाभकारी है. यही कारण है कि जानकार इसे उपयोगी बताते हैं.

गणेश बेल को लगाना और संभालना बेहद आसान है. इसे अधिक पानी या देखभाल की जरूरत नहीं होती. कम संसाधनों में भी यह लता तेजी से बढ़ती है और लंबे समय तक हरियाली बनाए रखती है. यही वजह है कि छोटे घरों, फ्लैटों और ग्रामीण क्षेत्रों में यह खूब लगाई जाती है.

हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. अंजू चौधरी ने बताया कि गणेश बेल घर में सौंदर्य, स्वास्थ्य और समृद्धि तीनों लेकर आती है. प्राकृतिक आकर्षण के साथ औषधीय गुण भी इसमें मौजूद हैं. यही कारण है कि यह पौधा हर किसी के लिए लाभकारी है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

औषधीय गुणों की खान है यह बेल, वात-पित्त से लेकर त्वचा रोगों के लिए है रामबाण


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-ganesh-bell-decorative-climbing-plant-health-benefits-home-garden-local18-9651677.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version