Home Lifestyle Health Health Tips: जैसा नाम वैसा काम! कई रोगों के लिए काल है...

Health Tips: जैसा नाम वैसा काम! कई रोगों के लिए काल है अमरबेल, एक्सपर्ट से जानें जबरदस्त फायदे

0


Last Updated:

Amarbel Benefits: जंगलों में कई ऐसी औषधीय पौधे मिल जाते हैं जो बड़ी से बड़ी बीमारी को कुछ दिनों में ठीक कर देते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक औषधीय पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं.

कई पौधे और उनकी पत्तियां ऐसी होती है कि जो बड़ी से बड़ी बीमारी को ठीक कर देती है. ऐसा ही एक पौधा भारत में पाया जाता है उसको अमरबेल कहा जाता है. इसके नाम में ही अमर है मतलब यह पौधा लोगों के स्वास्थ्य को ठीक रखता है इसलिए आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा में इस पौधे का काफी महत्व बताया गया है.

वैद्य बताते हैं कि यह एक पौधा ऐसा होता है कि इस के रस के सेवन से डायबिटीज, बवासीर, बालों की समस्या और पेट की समस्याओं को सही किया जा सकता है. इसका केवल आपको इस्तेमाल करना आना चाहिए, आइए हम आपको आज वैद्य के अनुसार सही इस्तेमाल करना बताते हैं.

डॉक्टर सुभाष माने ने बताया कि आज भी भारत में कई ऐसे पेड़ पौधे और पत्तियां पाई जाती हैं जिसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा पद्धति में किया जाता है. ऐसा ही एक पौधा होता है अमरबेल.

अमरबेल झाड़ियां पर उगता है और इसके नाम में ही अमर शब्द है. मतलब इससे कई बड़ी से बड़ी बीमारी दूर होती है. जैसे आप बवासीर, शुगर बीपी पाचन क्रिया और बालों के झड़ने की समस्या को भी दूर कर सकते हैं.

आपको इसका रस निकालना है और इसके रस का सेवन आपको अरंडी के तेल के साथ करना है. ऐसा करने से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और आपके शरीर को मजबूती भी मिलेगी. अगर आपके बाल भी झड़ रहे हैं तो आप सिर में यह तेल लगा सकते हैं.

वैद्य डॉक्टर सुभाष माने बताते हैं कि यह अमरबेल पौधा परजीवी पौधा होता है. जो अन्य पौधों पर उगता है, इसके कई तरह के फायदे हैं. अमरबेल पौधे में कई औषधीय गुण होते हैं. अमरबेल का रस त्वचा पर लगाने से खुजली, एक्जिमा और फोड़े-फुंसी जैसी समस्याओं में राहत मिलती है.

अमरबेल का उपयोग आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा में किया जाता है. आप यदि इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको खाली पेट सुबह के समय में करना है. जिससे आपको इसका बेहतर फायदा मिल सके. इसके तनों का रस बालों में लगाने से बालों मजबूर होते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

जैसा नाम वैसा काम! कई रोगों के लिए काल है अमरबेल, जानें फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-health-benefits-of-cuscuta-plant-amarbel-ke-fayde-local18-9650692.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version