Last Updated:
Guest Suffered Mini Heart In Smriti Mandhana Wedding: सांगली में हो रही स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के वेडिंग सेरेमनी के बीच वैन्यू पर एंब्यूलेंस पहुंची. रिपोर्ट के अनुसार, शादी में शामिल होने आए एक गेस्ट को मिनी हार्ट अटैक आया है.ऐसे में मिनी हार्ट अटैक क्या होता है, और इसके लक्षण कैसे होते हैं यहां हम आपको इस लेख में बता रहे हैं.
इंडियन वूमन क्रिकेट टीम की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना 23 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ अपने होमटाउन में शादी कर रही हैं. खुशी के इस माहौल के बीच हाल ही में एक मेडिकल एमरजेंसी की खबर आ रही है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शादी वैन्यू पर एंबुलेंस को बुलाया गया है.
एक मेहमान को कथित तौर पर मिनी हार्ट अटैक आया है. जिसके कारण स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी के लिए एक एम्बुलेंस को रवाना करना पड़ा. दूसरी ओर, एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुल्हन के पिता को भी शादी के बीच मेडिकल एमरजेंसी का सामना करना पड़ा.
क्या होता है मिनी हार्ट अटैक
मिनी हार्ट अटैक दिल की मांसपेशियों को रक्त पहुंचाने वाली धमनियों में आंशिक रुकावट के कारण होता है. इससे हार्ट को नुकसान हो सकता है लेकिन यह पूरी तरह ब्लॉक नहीं होता. इसे मेडिकल भाषा में नॉन एसटी एलिवेशन मायोकार्डियल इंफार्क्शन (NSTEMI) कहते हैं.
मिनी हार्ट अटैक के लक्षण
आमतौर पर इस स्थिति में गंभीर लक्षण नहीं होते. कुछ लोगों को 10 मिनट से ज्यादा पेट में गैस जैसा दर्द, हाथ, गर्दन या जबड़े में दर्द, जी मिचलाना, थकान या पसीना आना जैसी हल्की परेशानी हो सकती है. कई बार चेस्ट पेन नहीं होता, इसलिए मरीज को समझ नहीं आता कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है. इस कारण यह “साइलेंट हार्ट अटैक” भी कहलाता है.
मिनी हार्ट अटैक के कारण
– स्मोकिंग और शराब का अधिक सेवन
– शारीरिक गतिविधि की कमी
– वसायुक्त आहार और मोटापा
– तनाव और डिप्रेशन
– कमजोर इम्यूनिटी और बुढ़ापा
– परिवार में हार्ट अटैक का इतिहास होना
मरीज के बचने की संभावना कितनी होती है?
सामान्य तौर पर जल्दी और सही तरीके से इलाज मिलने पर मिनी हार्ट अटैक से बचने की संभावना बहुत अधिक होती है. लेकिन यदि इलाज में देरी या अनदेखी की जाए,तो जान का खतरा भी बढ़ सकता है.
मिनी हार्ट अटैक का इलाज
डॉक्टर कार्डियोलॉजिस्ट से सलाह लेकर उचित दवाइयां और प्रक्रिया अपनाते हैं. गंभीर स्थिति में एंजियोग्राफी से ब्लॉक धमनियों की अनब्लॉक किया जाता है. जीवनशैली में बदलाव और इलाज समय पर शुरू करने से जीवन संकट में आने से बच सकता है.
मिनी हार्ट अटैक की वजह
यह धमनियों में 70-80 प्रतिशत तक की रुकावट की वजह से होता है, जो दिल को आवश्यक खून नहीं पहुंचा पाती. इस स्थिति को नजरअंदाज करने पर पूरी रुकावट के कारण बड़ा हार्ट अटैक हो सकता है. इसलिए शुरुआती चेतावनी संकेतों को गंभीरता से लेना जरूरी है.
शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर Bharat.one Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया …और पढ़ें
शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर Bharat.one Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया … और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-medical-emergency-in-smriti-mandhana-wedding-guest-suffered-a-mini-heart-attack-know-the-warning-sign-ws-l-9884991.html
