Home Lifestyle Health Amazing Benefits of Consuming Honey Everyday in Winter | सर्दियों में रोज...

Amazing Benefits of Consuming Honey Everyday in Winter | सर्दियों में रोज 1 चम्मच शहद के फायदे

0


Honey Health Benefits: सर्दियों के मौसम में तापमान में गिरावट हो जाती है, जिससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है. जो लोग पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, उनके लिए ठंड का मौसम काफी चैलेंजिंग होता है. सर्दियों में जुकाम, खांसी, गले में खराश और कमजोरी की समस्याएं ज्यादा देखने को मिलती हैं. ऐसे में अगर आप रोज सिर्फ 1 चम्मच शहद का सेवन करें, तो यह आपकी सेहत को गजब के फायदे दिला सकता है. शहद सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं है, बल्कि यह औषधीय गुणों से भरपूर है. आयुर्वेद में शहद को औषधि समान माना गया है और ठंड के मौसम में इसके गजब के फायदे बताए गए हैं.

सर्दियों में रोज 1 चम्मच शहद खाने के फायदे

इम्यूनिटी बढ़ाए और बीमारियों से बचाए : आयुर्वेद एक्सपर्ट्स के मुताबिक शहद में नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. ये गुण शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं और वायरस-बैक्टीरिया से लड़ने की क्षमता बढ़ाते हैं. सर्दियों में अक्सर लोगों को जुकाम और फ्लू जैसी बीमारियां होती हैं. ऐसे में सुबह खाली पेट 1 चम्मच शहद लेने से संक्रमण का खतरा कम होता है.

खांसी और गले की खराश से दिलाए राहत : शहद गले की खराश कम करता है और खांसी से भी राहत दिलाता है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह एक प्राकृतिक और सुरक्षित उपाय है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल तत्व गले की जलन को कम करते हैं और सूजन को घटाते हैं. रात को सोने से पहले शहद लेने से खांसी से आराम मिलता है और नींद भी अच्छी आती है.

दिल की सेहत के लिए फायदेमंद : शहद का सेवन दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद है. इसमें नेचुरल शुगर और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने और धमनियों को साफ रखने में मदद करते हैं. रोज 1 चम्मच शहद और गुनगुना पानी लेने से ब्लड फ्लो बेहतर होता है और दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है.

पेट और पाचन तंत्र को करे दुरुस्त : शहद पाचन तंत्र के लिए भी बहुत अच्छा होता है. यह पेट में हानिकारक बैक्टीरिया को कम करता है और अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाता है. कब्ज या पेट में भारीपन जैसी समस्याओं में शहद लेना फायदेमंद होता है. गर्म पानी के साथ शहद लेने से पेट साफ रहता है और खाना अच्छे से पचता है.

एनर्जी का भी नेचुरल सोर्स : शहद प्राकृतिक रूप से शरीर को एनर्जी देता है. इसमें ग्लूकोज और फ्रक्टोज होते हैं, जो जल्दी पचते हैं और तुरंत ऊर्जा देते हैं. सर्दियों में अक्सर शरीर सुस्त और थका हुआ महसूस करता है, ऐसे में सुबह 1 चम्मच शहद लेने से दिनभर ताजगी बनी रहती है और थकान कम होती है. सर्दियों में शहद को अपनी दिनचर्या में शामिल करके आप कई बीमारियों से राहत पा सकते हैं.

ऐसे लोग शहद का सेवन न करें

शहद स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, लेकिन कुछ लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए. 1 साल से कम उम्र के बच्चों को शहद कभी नहीं देना चाहिए, क्योंकि इसमें बोटुलिज्म बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो उनके लिए खतरनाक हैं. डायबिटीज के मरीजों को शहद का सेवन सावधानी से करना चाहिए, क्योंकि इसमें नेचुरल शुगर होती है, जो ब्लड शुगर बढ़ा सकती है. इसके अलावा जिन लोगों को शहद से एलर्जी है, उन्हें इसका सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. हमेशा डॉक्टर या न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह लेकर ही शहद का उपयोग करना सेफ रहता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-1-spoon-of-honey-daily-can-boost-immunity-helps-to-fight-5-common-winter-diseases-shahad-ke-fayde-9833869.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version