Last Updated:
Diabetes and Ice Cream: डायबिटीज के मरीज आइसक्रीम खा सकते हैं, लेकिन इसकी मात्रा बेहद कम होनी चाहिए. इसमें मौजूद शुगर और कार्बोहाइड्रेट ब्लड शुगर बढ़ा सकते हैं. शुगर के मरीज आइसक्रीम को अन्य हेल्दी फूड्स के साथ…और पढ़ें

आजकल बाजार में ऐसी आइसक्रीम भी उपलब्ध हैं, जो शुगर-फ्री या लो-कार्ब हैं. ये विकल्प ब्लड शुगर पर कम असर डालते हैं और डायबिटीज वाले लोगों के लिए बेहतर हो सकते हैं. हालांकि इनमें इस्तेमाल होने वाले आर्टिफिशियल स्वीटनर कुछ लोगों को गैस या पेट फूलने जैसी समस्याएं भी दे सकते हैं, इसलिए इनका चयन सोच-समझकर करना चाहिए. इसके अलावा आइसक्रीम के साथ हेल्दी टॉपिंग्स जैसे बिना शक्कर वाले नट्स, सीड्स, ग्रीक योगर्ट, पीनट बटर, या हाई प्रोटीन वॉफल कोन का इस्तेमाल करें. इससे शुगर के असर को थोड़ा कम किया जा सकता है. साथ ही आइसक्रीम को अकेले न खाकर फाइबर या प्रोटीन युक्त भोजन के साथ खाएं, ताकि ब्लड शुगर का स्पाइक धीमा हो जाए.
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-can-people-with-diabetes-eat-ice-cream-here-is-the-truth-kya-sugar-ke-marij-ice-cream-kha-sakte-hain-ws-el-9581749.html