Home Lifestyle Health Colorful Corn: प्रोटीन का पावर हाउस है ये रंगीन भुट्टा, यूपी में...

Colorful Corn: प्रोटीन का पावर हाउस है ये रंगीन भुट्टा, यूपी में यहां किसान ने की खेती, जितना फायदेमंद उतना लाभ भी

0


Last Updated:

colourful corn cobs: सहारनपुर के किसान अपनी विविध खेती के लिए प्रसिद्ध हैं. इस बार सहारनपुर के संजय सैनी ने अपने खेत में एक अनोखे प्रकार का भुट्टा लगाया है. यह भुट्टा देखने में सुंदर और आकर्षक है, जिससे लोग इसे देखकर ही इसे खरीदने के लिए प्रेरित हो जाते है. इसका स्वाद भी बेहद लाजवाब है. यह भुट्टा पांच रंगों में पाया जाता है.

संजय सैनी इस भुट्टे को महाराष्ट्र के पुणे से लाए है और सहारनपुर में इसका ट्रायल किया है, जो सफल रहा है. अब वे इस रंग-बिरंगे भुट्टे की बड़े क्षेत्र में खेती करने की योजना बना रहे है. इस भुट्टे में विभिन्न पोषक तत्व होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है.

अन्य भुट्टों की तुलना में यह लगभग 5 गुना अधिक महंगा बिकता है, जिससे किसानों की आय में कई गुना वृद्धि होती है. इस भुट्टे के पौधे की ऊंचाई 10 फीट से अधिक होती है और मार्केट में इस रंग-बिरंगे भुट्टे की अच्छी डिमांड रहती है.

किसान संजय सैनी ने Bharat.one से बात करते हुए बताया कि उन्होंने इस भुट्टे को महाराष्ट्र पुणे से लाया और सहारनपुर में इसका परीक्षण किया. परीक्षण सफल रहा और उन्होंने 10 वैरायटी में से 5 यहां उगाईं.

उन्होंने बताया कि पौधे की ग्रोथ बहुत अच्छी हुई है और खुले खेत में और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे. इस भुट्टे की ऊंचाई और रंगों की विविधता इसे विशेष बनाती है.

यह भुट्टा पोषक तत्वों से भरपूर है और इसे खाने से स्वास्थ्य में सुधार होता है. संजय सैनी ने बताया कि इस भुट्टे का आटा भी रंग-बिरंगा होता है, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है.

उन्होंने कहा कि इस भुट्टे को उगाने से सहारनपुर के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और इसे प्रमोट किया जा सकता है.

homeagriculture

प्रोटीन का पावर हाउस है ये रंगीन भुट्टा, यूपी में यहां किसान ने की खेती


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/agriculture/colorful-corn-is-powerhouse-of-protein-farmer-cultivated-here-in-up-local18-9600682.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version