करौली. जिले में अब गंभीर बीमारी और दुर्घटना में घायल मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. अब लोगों को करौली में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेगी. यहां क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मेडिकल कॉलेज, मंडरायल रोड पर जिला चिकित्सालय में बनने वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का वर्चुअल शिलान्यास किया.
23.75 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
जिला चिकित्सालय में बनने वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण 23.75 करोड़ की लागत से होगा और इससे जिले में विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. उन्होंने बताया कि धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशभर में कई स्वास्थ्य योजनाओं का शुभारंभ किया हैं. इसके तहत विभिन्न राज्यों में मेडिकल कॉलेज और क्रिटिकल केयर यूनिट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया.साथ ही सीनियर सिटीजन के लिए विशेष चिकित्सीय योजना भी शुरू की गई. इससे पहले लोगों को गहन चिकित्सा सुविधा के लिए राजस्थान के दूसरे शहरों की ओर रूख करना पड़ता था. अब जटिल बीमारी का इलाज यहीं संभव हो जाएगा.
करौली जिले में मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि करौली जिले में बनने वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक में वर्ल्ड क्लास चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस ब्लॉक में सभी प्रकार के अत्याधुनिक उपकरण, विशेषज्ञ डॉक्टर, और प्रशिक्षित स्टाफ 24×7 सेवा में उपस्थित रहेंगे. इससे मरीजों को इलाज के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें समय पर हर संभव उपचार मिल सकेगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार हम आमजन को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इससे मरीजों को क्रिटिकल गोल्डन आवर्स में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी और उनकी जान बचाई जा सकेगी.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 18:19 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/rajasthan/karauli-lifestyle-health-critical-care-block-will-be-constructed-in-karauli-at-a-cost-of-23-crore-75-lakhs-better-medical-facilities-available-local18-8805182.html