Home Lifestyle Health Diabetes drug new age anti-ageing drug | जवानी को मुट्ठी में करने...

Diabetes drug new age anti-ageing drug | जवानी को मुट्ठी में करने वाली दवा

0


Last Updated:

Anti-Aging Drug Henagliflozen: जवानी को बरकरार रखने की चाहत है तो वैज्ञानिकों ने आपके लिए खुशखबरू बना दी है. दरअसल, डायबिटीज की एक दवा में एंटी-एजिंग गुण मिलने के सबूत मिले हैं.

लो भाई, इस दवा से जवानी मुट्ठी में कर लो, रिसर्च ने लगा दिया मुहरएंटी-एजिंग दवा.
Anti-Aging Drug Henagliflozen: विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि अब किसी चीज के बारे में यह नहीं कहा जा सकता है कि ये चीजें नहीं हो सकती है. जवानी को बरकरार रखने के लिए वैज्ञानिक कई तरह की दवाइयों पर दशकों से काम कर रहे हैं. अब एक नई दवा के बारे में दावा किया जा रहा है कि इसमें एंटी-एजिंग गुण है. एंटी-एजिंग गुण का मतलब होता है आपकी बायलॉजिकल उम्र तो बढ़ रही है लेकिन शरीर के अंग जवान ही बने हुए हैं. यानी अगर 40 साल के हुए हैं तो आपको देखकर कोई 25 साल का ही बताएगा क्योंकि चेहरे पर उम्र नहीं झलकती. नई रिसर्च के मुताबिक यह दवा टाइप 2 डायबिटीज़ में काम आता है. वैज्ञानिकों ने इस दवा हेनाग्लिफ्लोज़िन Henagliflozin की जांच की और पाया कि यह सिर्फ शुगर कंट्रोल करने में ही नहीं बल्कि उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को भी धीमा करने में सहायता कर सकती है.

क्या है हेनाग्लिफ्लोजिन दवा

सेल रिपोर्ट मेडिसीन जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक हेनाग्लिफ्लोज़िन दवा खून में शुगर का स्तर कम करती है और गुर्दों में शुगर की वापसी को रोकती है. इससे शरीर में मल्टीपल फायदे मिल सकते हैं. डायबिटीज़ को एजिंग यानी बढ़ती उम्र की प्रक्रिया से भी जोड़ा गया है. उम्र बढ़ने पर कोशिकाओं में सेनेसेंस नामक प्रक्रिया शुरू होती है, जिससे वे रिसाव के रूप में नुकसानदेह तत्व छोड़ती हैं. ये तत्व शरीर के टिश्यू को कमजोर करने लगते हैं. ऐसे में टाइप 2 डायबिटीज़ न सिर्फ तेजी से बढ़ती है बल्कि इसमें जटिलताओं का खतरा भी बढ़ जाता है.हेनाग्लिफ्लोज़िन ऐसी दवा है जो दोनों काम आती है. यानी यह अपना मूल काम ब्लड शुगर को तो कम करती ही है साथ में उम्र बढ़ने की प्रक्रिया भी धीमी करती है.

डायबिटीज़ और उम्र बढ़ने के बायोमार्कर

वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर डायबिटीज़ के इलाज के साथ-साथ उम्र बढ़ने के बायोमार्कर को भी ध्यान में रखा जाए तो मरीजों को और बेहतर राहत मिल सकती है. उम्र का एक मुख्य बायोमार्कर है टेलोमियर. टेलोमियर कोशिकाओं के न्यूक्लियस में पाए जाने वाले क्रोमोजोम के दोनों सिरों में पाए जाते हैं जो क्रोमोजोम के लिए सुरक्षात्मक लेयर के रूप में काम करता है. टेलोमियर की लंबाई जितनी अधिक होती है, वह व्यक्ति उतनी अधिक दिनों तक जीवित रहते हैं. साथ ही इससे किसी व्यक्ति की तंदुरुस्ती का भी पता लगाया जाता है.टेलोमियर डीएनए सीक्वेंस से बने सुरक्षात्मक कैप होते हैं. जब ये टेलोमियर छोटे होने लगते हैं तो समझा जाता है कि डीएनए को नुकसान हो रहा है और शरीर तेजी से एजिंग की ओर बढ़ रहा है.

नई रिसर्च में मिला क्या?

चीन के वैज्ञानिकों ने ताजा रिसर्च में 35 से 70 साल उम्र के 142 टाइप 2 डायबिटीज़ मरीजों पर यह अध्ययन किया. इन लोगों को दो ग्रुप में बांटा. एक ग्रुप को हेनाग्लिफ्लोज़िन दवा दी गई और दूसरे को प्लेसीबो (नकली दवा). इसका परिणाम चौंकाने वाला था. अध्ययन के नतीजे में पता चला कि हेनाग्लिफ्लोज़िन लेने वाले मरीजों के टेलोमियर की लंबाई में 90.5 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दिखी, जबकि प्लेसीबो वाले समूह में यह बढ़त सिर्फ 65.6% रही. दोनों ग्रुप में लाइफस्टाइल बदलाव से हल्की-फुल्की टेलोमियर वृद्धि हुई, लेकिन हेनाग्लिफ्लोज़िन ग्रुप के नतीजे दवा के असर से जुड़े रहे.

सेहत के अन्य फायदे और आगे की ज़रूरत

शोध से यह भी पता चला कि हेनाग्लिफ्लोज़िन लेने वाले लोगों में ग्लूकोज़ मेटाबॉलिज़्म में सुधार, इंसुलिन जैसे ग्रोथ फैक्टर्स में बढ़ोतरी और बेहतर इम्यूनिटी देखने को मिली. वैज्ञानिक टीम का कहना है कि इन निष्कर्षों की पुष्टि के लिए अभी बड़े स्तर पर और रिसर्च की आवश्यकता है. अगर डायबिटीज़ के इलाज में उम्र बढ़ने के मार्कर, जैसे टेलोमियर, शामिल किए जाएं तो इससे भविष्य में मरीजों की सेहत और क्वालिटी ऑफ लाइफ बेहतर की जा सकेगी. गौरतलब है कि पहले की रिसर्च में भी कहा गया है कि डायबिटीज की दवा मेटफॉर्मिन में भी एंटी-एजिंग गुण है.

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

लो भाई, इस दवा से जवानी मुट्ठी में कर लो, रिसर्च ने लगा दिया मुहर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-diabetes-medicine-have-anti-aging-potential-research-claims-henagliflozin-drug-stop-ageing-ws-ln-9654663.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version