Last Updated:
नमक, अचार, दूध, दही, नींबू, टमाटर, जूस और हल्दी वाला दूध को स्टील के बर्तनों में स्टोर करना हानिकारक है, इन्हें कांच या सिरेमिक कंटेनर में रखना चाहिए.

सबसे पहले बात करते हैं नमक और अचार की. नमक और अचार में मौजूद एसिडिक तत्व और तेल स्टील के साथ आसानी से रिएक्ट कर जाते हैं. लंबे समय तक इन्हें स्टील में रखने से बर्तन की परत घिसने लगती है और इसमें से निकलने वाले कण खाने में मिल जाते हैं. यही कारण है कि अचार हमेशा कांच या सिरेमिक के जार में ही स्टोर करने की सलाह दी जाती है. अगर गलती से आपने अचार स्टील में रख दिया, तो न सिर्फ उसका स्वाद खराब होगा बल्कि वह जल्दी खराब भी हो सकता है.
चौथी चीज है हेल्दी ड्रिंक्स और जूस.अगर आप ताजा फलों का जूस निकालते हैं और उसे स्टील के गिलास या कंटेनर में रखते हैं, तो उसमें मौजूद विटामिन C और अन्य पोषक तत्व धीरे-धीरे नष्ट हो सकते हैं. खासतौर पर संतरे, मौसमी और अनार जैसे फलों का जूस स्टील में नहीं रखना चाहिए. इन्हें हमेशा कांच की बोतल या जग में ही स्टोर करना बेहतर होता है.
(Disclaimer- यह खबर समान्य जानकारी पर आधारित है. Bharat.one इसकी पुष्टी नहीं करता)
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-do-not-keep-these-5-food-items-in-steel-utensils-it-can-be-dangers-for-health-ws-ekl-9649650.html