दरअसल, फिश ऑयल में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, विटामिन A और विटामिन D प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं.यह तत्व त्वचा को पोषण देने और उसे गहराई से रिपेयर करने का काम करते हैं. जब आप फिश ऑयल को स्ट्रेच मार्क्स पर लगाते हैं, तो यह त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ाने में मदद करता है. इसकी वजह से धीरे-धीरे स्ट्रेच मार्क्स हल्के दिखने लगते हैं और स्किन ज्यादा मुलायम महसूस होती है. यही कारण है कि कई लोग जांघ और पेट पर मौजूद स्ट्रेच मार्क्स को कम करने के लिए फिश ऑयल का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.
हालांकि यह जानना भी जरूरी है कि स्ट्रेच मार्क्स पूरी तरह गायब होना आसान नहीं है. फिश ऑयल इन्हें हल्का जरूर करता है, लेकिन यह जादुई तरीके से इन्हें मिटा नहीं सकता. यदि स्ट्रेच मार्क्स बहुत पुराने हैं, तो इन्हें कम होने में समय लगता है. ऐसे में आपको धैर्य और निरंतरता बनाए रखनी होगी. इसके साथ ही हेल्दी डाइट और पर्याप्त पानी पीना भी जरूरी है, क्योंकि यह त्वचा को अंदर से हाइड्रेट और रिपेयर करने में मदद करता है.
कुल मिलाकर, अगर आप जांघ और पेट पर बने स्ट्रेच मार्क्स से परेशान हैं तो फिश ऑयल एक अच्छा विकल्प हो सकता है.यह त्वचा को पोषण देता है, उसे टाइट करता है और धीरे-धीरे निशानों को हल्का करता है. लेकिन याद रखें, स्ट्रेच मार्क्स को पूरी तरह हटाना मुश्किल है, हां इन्हें हल्का और कम नजर आने लायक जरूर बनाया जा सकता है. अगर आप धैर्य के साथ नियमित रूप से फिश ऑयल का इस्तेमाल करेंगी तो स्किन पर सकारात्मक असर दिखना तय है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-fish-oil-effective-for-stretch-marks-or-not-know-usage-methods-ws-kl-9581987.html