Home Lifestyle Health Dog Bite Safety: डॉग बाइट में न करें ये गलतियां, वरना बढ़...

Dog Bite Safety: डॉग बाइट में न करें ये गलतियां, वरना बढ़ सकता है खतरा, 6 घंटे के अंदर ही…

0


Last Updated:

Dog Bite Safety: राजस्थान में डॉग बाइट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. डॉक्टर शिल्पा अग्रवाल के अनुसार, डॉग के काटने पर सबसे पहले घाव को 10 मिनट तक बहते पानी से धोएं, लेकिन घाव पर पट्टी या घरेलू नुस्खे न लगाएं.

पाली. राजस्थान में इस समय डॉग बाइट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रतिदिन राजस्थान भर में सैकड़ों की संख्या में डॉग के काटने के मामले अस्पताल पहुंच रहे हैं. डॉग काटने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए और कहां जाना चाहिए, इसको लेकर लोग अभी भी भ्रमित हैं. कई बार लोग घरेलू नुस्खों को अपनाकर इलाज करने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह खतरनाक हो सकता है.

चिकित्सकों के अनुसार अगर कुत्ता काट ले तो सबसे पहले जहां घाव हुआ है उसे बहते पानी से धोना चाहिए ताकि घाव पूरी तरह साफ हो जाए. इसके बाद चिकित्सक के पास जाकर इंजेक्शन लगवाना चाहिए. यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि जिस डॉग ने काटा है वह कहीं पागल तो नहीं है क्योंकि ऐसा न करना आपके जीवन को संकट में डाल सकता है. कई बार पागल कुत्ते द्वारा काटे जाने के बाद उस पर नजर भी रखनी पड़ती है कि कहीं वह मर तो नहीं गया.

डॉग बाइट हो तो न करें यह गलती, पहले करें यह काम
डॉक्टर शिल्पा अग्रवाल ने Bharat.one से बातचीत करते हुए कहा कि कुत्ते के काटने पर तुरंत नल के पास पहुंचे और घाव वाली जगह को 10 मिनट तक पानी से धोएं. यह ध्यान रखें कि जहां डॉग ने काटा है उसे पट्टी इत्यादि नहीं बांधे. अंधविश्वास के चलते मिर्ची इत्यादि कुछ लगाते हैं, ऐसा बिल्कुल भी न करें. पानी से साफ करके उसे खुला रखें और उसके बाद डॉक्टर के पास जाना है जिसमें घाव के अनुसार उस केटेगरी वाइस इंजेक्शन लगाए जाते हैं.

घाव ज्यादा है तो देरी न करें, 6 घंटे के भीतर पहुंचे अस्पताल
डॉक्टर के अनुसार डॉग बाइट में भी घाव को केटेगरी वाइस डिसाइड किया गया है. अगर घाव ज्यादा गहरा है तो उसमें दो तरह के इंजेक्शन लगते हैं, उसके लिए 6 घंटे के अंदर चिकित्सक के पास जाना जरूरी होता है. नहीं तो इलाज समय पर नहीं होने से परेशानी बढ़ सकती है. 48 घंटे के अंदर उपचार हो जाए, यही कोशिश रहनी चाहिए। अगर घाव ज्यादा है तो उसमें खासतौर पर समय का ध्यान रखना जरूरी है.

पागल कुत्ता हो तो बढ़ जाता है खतरा
डॉक्टर शिल्पा अग्रवाल का कहना है कि अगर पागल कुत्ता है तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि उसकी एक हिस्ट्री होगी जिसमें उसने कई लोगों को काटा होगा. दस दिन तक उस कुत्ते को भी हमें वॉच करना पड़ता है. अगर 10 दिन के अंदर कुत्ते की भी मृत्यु हो जाती है तब बहुत ज्यादा रिस्क रहती है कि वह कुत्ता संक्रमण से ग्रस्त था. इसलिए वैक्सीन जरूर करवाएं, वही मरीज को बचा सकती है.

निखिल वर्मा

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

डॉग बाइट में न करें ये गलतियां, वरना बढ़ सकता है खतरा, 6 घंटे के अंदर ही…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dog-bite-cases-treatment-and-prevention-tips-local18-9556789.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version