Last Updated:
Best Foods for Eye Health: आंखों की रोशनी कमजोर होना आज के समय में बहुत कॉमन हो गया है, लेकिन कुछ पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स से सुधारा जा सकता है. गाजर, पालक, अखरोट, अंडा और संतरा जैसे फूड्स आंखों के लिए बेहतरीन हैं.

आंखों के लिए बेस्ट हैं ये फूड्स | Best Foods for Better Eyesight
अखरोट – अखरोट में भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन E और जिंक होता है, जो आंखों की सूजन को कम करता है और ड्राई आइज की समस्या से राहत दिलाता है. रोज 4-5 भीगे हुए अखरोट खाना आंखों को अंदर से मजबूत बनाता है और आंखों के टिशूज की मरम्मत में मदद करता है.
संतरा – संतरा और अन्य खट्टे फल आंखों के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं, क्योंकि इनमें विटामिन C होता है जो आंखों की ब्लड वेसल्स को स्वस्थ रखता है. यह आंखों की बीमारियों को रोकने और रोशनी बनाए रखने में सहायक होता है. रोजाना एक संतरे का सेवन या इसका जूस आंखों की सुरक्षा के लिए काफी है.
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-top-5-superfoods-to-improve-eyesight-naturally-aankhon-ki-roshni-badhane-ke-liye-kya-kya-khayen-ws-el-9621989.html